News Room Post

फिर से उसी जगह लौटे ‘Baba ka Dhaba’ के मालिक कांता प्रसाद, भारी नुकसान के बाद बंद हुआ नया रेस्टोरेंट

Baba ka Dhaba delhi

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद फेमस हुए बाबा का ढाबा (Baba ka Dhaba) के मालिक कांता प्रसाद (Kanta Prasad) का नया रेस्टोरेंट कोरोना के चलते भारी नुकसान के बाद बंद हो गया है। जिसकी वजह से एक बार फिर वो अपनी पुरानी जगह पर लौट आए हैं और ढाबा पर खाना बेचने लगे हैं।

आपको बता दें कि पिछले साल यूट्यूबर गौरव वासन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था। जिसमें बाबा का ढाबा के मालिक कांता प्रसाद और बादामी देवी का एक वीडियो शेयर किया था। इसके बाद रातोंरात उनकी किस्मत बदल गई थी और ढाबे पर खाने वालों की लाइन लग गई थी। इतना ही नहीं, बड़ी संख्या में लोग उनकी मदद के लिए सामने आए थे।

आर्थिक मदद मिलने के बाद कांता प्रसाद ने ढाबा बंद कर दिल्ली के मालवीय नगर में ही अपना एक रेस्टोरेंट खोल लिया था। नए रेस्तरां में बाबा ने एक कुक और एक वेटर रखा था। ये काफी हिट हुआ था और भारी भीड़ भी देखने को मिली थी। सुरक्षा के लिहाज से रेस्टोरेंट में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए थे। लेकिन कोरोना के चलते रेस्टोरेंट को भारी नुकसान हुआ जिसके चलते इसे बंद करना पड़ा।

कांता प्रसाद का कहना है कि वो फिर से पुराने दिन लौट आए हैं। उन्होंने कहा, ‘दिल्ली में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन की वजह से 17 दिनों के लिए पुराने ढाबे को बंद करने पड़ा। इस कारण बिक्री प्रभावित हुई और लॉकडाउन से पहले जहां दैनिक बिक्री 3500 रुपये होती थी, वो अब घटकर अब 1000 रुपये हो गई है। ये हमारे परिवार के गुजारे के लिए पर्याप्त नहीं है।

इस वायरल वीडियो में दिल्ली के मालवीय नगर में छोटा सा ढाबा चलाने वाले एक बुजुर्ग बिक्री ना होने, काम में मुश्किल की बात करते वक्त भावुक हो गए। उनका कहना था कि उनके इन दिनों आर्थिक समस्या का सामना करने पड़ रहा है और इसके बाद उनका दुख आंसू में बह जाते हैं।

Exit mobile version