News Room Post

Karnataka: PM से मुलाकात के बाद इस्तीफे की खबरों पर सीएम येदियुरप्पा का बड़ा बयान, जानिए क्या कहा..

yaddurappa

नई दिल्ली। बीत दिन जब कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा (Karnataka CM BS Yediyurappa) को दिल्ली बुलाया गया और उनकी मुलाकात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से हुई तो ऐसा माना जा रहा था कि येदियुरप्पा मंत्रिमंडल में फेरबदल किए जा सकते हैं। अपने चौथे कार्यकाल का दो साल पूरा होने और उनके हटाए जाने के चर्चा के बीच हुई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और येदियुरप्पा की इस मुलाकात को खास माना जा रहा था।

ऐसा माना जा रहा था उत्तराखंड के बाद कर्नाटक में बदलाव किया जा सकता है लेकिन अब खुद येदियुरप्पा ने इन अफवाहों को साफ कर दिया है। उन्होंने अपने पद से इस्तीफे को लेकर किए गए सवाल के जवाब में कहा, “बिल्कुल नहीं…कल मैं पीएम से मिला, हमने राज्य के विकास पर चर्चा की और मैं अगस्त में फिर से आऊंगा… ऐसी खबरों का कोई मूल्य नहीं है।”

दिल्ली जाने के पीछे बताई थी ये वजह

गुरुवार कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने दिल्ली जाने को लेकर जानकारी देते हुए कहा था कि उनके मंत्रिमंडल के पुनर्गठन का कोई प्रस्ताव नहीं है। मंत्रिमंडल में बदलाव का फैसला भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेताओं के साथ राजधानी में उनकी मुलाकात के बाद लिया जाएगा। उन्होंने कहा था कि मेरे दिल्ली जाने का कारण राज्य के विकास, सिंचाई परियोजनाओं समेत अन्य मुद्दों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत करने और कई केंद्रीय मंत्रियों से मिलना है।

Exit mobile version