News Room Post

Karnataka Congress: कर्नाटक में कांग्रेस विधायक का अपनी ही सरकार पर आरोप, बोले- चुनाव नामांकन के साथ ही भ्रष्टाचार शुरू हो गया था

congress basavraj rayareddy

बेंगलुरु। बीते दिनों दो आरोप लगे थे कि कर्नाटक में कुछ मंत्री और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार बिल पास करने के लिए पैसे मांग रहे हैं। शिवकुमार ने इन आरोपों को गलत बताया था। अब कर्नाटक में कांग्रेस के सीनियर विधायक बसवराज रायरेड्डी ने अपनी ही सरकार पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप लगा दिया है। बसवराज रायरेड्डी ने मीडिया से कहा कि इससे बदनामी हो रही है। बसवराज रायरेड्डी ने कहा कि वो भ्रष्टाचार के मामले में सीएम सिद्धारामैया और अन्य मंत्रियों को चिट्ठी लिखेंगे। उन्होंने कहा कि सीएम सिद्धारामैया को विपक्ष के साथ भी बैठक कर भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए कदम उठाने चाहिए।

बसवराज रायरेड्डी ने ये आरोप भी लगाया कि कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की तारीख से ही भ्रष्टाचार शुरू हो गया। उन्होंने कहा कि पूरा राजनीतिक तंत्र इस भ्रष्टाचार में नष्ट हो चुका है। बसवराज रायरेड्डी ने ये भी कहा कि वो पीएम नरेंद्र मोदी से भी अपील कर रहे हैं कि भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए कदम उठाए जाएं। बसवराज ने कहा कि इस मामले में विपक्ष को भी कर्नाटक की कांग्रेस सरकार को सहयोग देना चाहिए। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर बहस होनी जरूरी है। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र में भी खूब भ्रष्टाचार हो रहा है।

बसवराज रायरेड्डी का ये बयान आने के बाद बीजेपी ने सिद्धारामैया की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है। बीजेपी के विधायक अश्वथ नारायण ने कहा कि हम भ्रष्टाचार के मामले को लेकर गवर्नर से मिलने जाएंगे। बीजेपी विधायक ने कहा कि डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों की लोकायुक्त से जांच की मांग भी पार्टी करेगी। उन्होंने शिवकुमार को तुरंत मंत्री पद से हटाने की भी मांग की। कुल मिलाकर बीजेपी के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप को मुद्दा बनाकर कर्नाटक में सत्ता में आई कांग्रेस के लिए अब यही मुद्दा जी का जंजाल बनता दिख रहा है।

Exit mobile version