News Room Post

Hijab Row: शिवमोगा में मारा गया बजरंग दल कार्यकर्ता हर्षा था पेशे से टेलर, 2 हमलावर अब तक अरेस्ट

murder in hijab row

शिवमोगा। कर्नाटक के शिवमोगा में रविवार रात को बजरंग दल के कार्यकर्ता हर्षा की कुछ लोगों ने हत्या कर दी। राज्य के गृहमंत्री के मुताबिक अरागा ज्ञानेंद्र ने बताया कि इस मामले में 4-5 लोगों का हाथ होने की बात सामने आ रही है और इस मामले में एसआईटी बनाई गई है। पुलिस ने हर्षा की हत्या में शामिल 2 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है। घटना के विरोध में बजरंग दल के कार्यकर्ता शिवमोगा में सड़क पर उतर आए। कई जगह दुकानों और होटलों पर पथराव की भी खबर है। अब ये भी जान लीजिए कि हर्षा आखिर कौन था।

पुलिस के मुताबिक हर्षा काफी समय से बजरंग दल का सदस्य था। वो टेलर था और उसकी छोटी दुकान है। हर्षा ने अपने फेसबुक अकाउंट से हिजाब के खिलाफ और भगवा के पक्ष में एक पोस्ट किया था। माना जा रहा है कि इसी पोस्ट की वजह से उसकी जान ली गई। हर्षा की हत्या चाकुओं से गोदकर की गई। वारदात रात करीब साढ़े 9 बजे हुई थी। शिवमोगा में बजरंग दल के नेता रघु सकलेशपुर ने एक टीवी चैनल से बताया कि पुलिस की कार्रवाई से वो खुश नहीं हैं। उन्होंने कहा कि हर्षा हमारा सक्रिय सदस्य था। रघु ने चेतावनी दी है कि अगर ऐसे ही जांच जारी रही, तो वे आगे के कदम के बारे में सोचेंगे।

बता दें कि हर्षा की हत्या से कुछ दिन पहले ही कर्नाटक कांग्रेस के नेता मुकर्रम खान का एक वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में मुकर्रम कहते दिखे थे कि हिजाब का विरोध करने वालों को टुकड़ों में काट दिया जाएगा। वीडियो वायरल होने के बाद मुकर्रम के खिलाफ पुलिस ने केस भी दर्ज किया था। हिजाब विवाद के शुरू होने के बाद हिंसा की ये दूसरी घटना है। इससे पहले दिल्ली के पास गुरुग्राम (गुड़गांव) में हिजाब पहने हुई एक विदेशी महिला ने टैक्सी ड्राइवर पर चाकू से हमला किया था। पकड़े जाने के बाद उसने महिला पुलिसकर्मियों से भी हाथापाई की थी।

Exit mobile version