News Room Post

Karnataka Politics : क्या चुनाव से पहले कर्नाटक मंत्रिमंडल में होगा बड़ा फेरबदल? बदलाव की चर्चाओं के बीच दिल्ली की ओर निकले बोम्मई

नई दिल्ली। कर्नाटक की राजनीति के लिए साल 2023 बेहद महत्वपूर्ण होने वाला है। किसी भी 2023 के विधानसभा चुनाव से पहले कर्नाटक मंत्रिमंडल में फेरबदल की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। इसको लेकर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई सोमवार को राजधानी नई दिल्ली जाएंगे। यहां पर वह भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व से मुलाकात करेंगे। इस मुलाकात के दौरान कर्नाटक में कैबिनेट विस्तार पर चर्चा होगी। बसवराज बोम्मई ने खुद इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह कैबिनेट विस्तार 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर किया जाना है। इस दौरान उन्होंने कैबिनेट में किसी तरह के फेरबदल की संभावना से भी इंकार नहीं किया। जेपी नड्डा ने बुलाई है मीटिंग बसवराज बोम्मई ने कहा कि आज अपराह्मन मैं दिल्ली जा रहा हूं। पिछली यात्रा के दौरान कई बातों पर चर्चा अधूरी रह गई थी, इसलिए आज की बैठक रखी गई है।

गौरतलब है कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री बोम्मई ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने यह मीटिंग बुलाई है। इस दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के अलावा कई अन्य वरिष्ठ भाजपा नेता भी मौजूद रहेंगे। मीडिया से बातचीत करते हुए बोम्मई ने कहा कि इस दौरान चुनाव की तैयारियों से जुड़े मुद्दों के साथ-साथ कैबिनेट विस्तार पर भी चर्चा होगी। उन्होंने कहा कि इस यात्रा के दौरान वह राज्य से जुड़े प्रोजेक्ट्स को लेकर विभिन्न केंद्रीय मंत्रियों से भी बातचीत करेंगे। नए चेहरों को शामिल करने का दबाव गौरतलब है कि बोम्मई ने पहले भी संकेत दिया था कि गुजरात विधानसभा चुनाव के बाद राज्य में कैबिनेट को बढ़ाया जा सकता है।

कर्नाटक की राजनीति की जानकारी रखने वाले लोगों का यह मानना है कि अगले साल अप्रैल-मई में प्रस्तावित विधानसभा चुनाव से पहले बोम्मई के ऊपर कैबिनेट में नए चेहरों को शामिल करने को लेकर काफी दबाव है। ऐसी खबरें थीं कि छह खाली पदों पर नए चेहरों को लाया जाएगा। इसके अलावा कुछ पुराने मंत्रियों को हटाकर भी नए लोगों को लाया जा सकता है। कुछ हलकों में ऐसी भी चर्चा थी कि गुजरात की तरह यहां पर भी सीएम समेत सभी मंत्रियों को हटाकर नया मंत्रिमंडल बनाया जाएगा। हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि चुनाव की तारीखें तेजी से करीब आ रहे हैं ऐसे में इतने बड़े स्तर पर परिवर्तन की संभावना नहीं है।

Exit mobile version