News Room Post

Sukhdev Singh Gogamedi Murder: सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या ने पकड़ा तूल, करणी सेना ने आज राजस्थान बंद का किया एलान, नई सरकार का शपथग्रहण भी न होने देने की धमकी दी

जयपुर। करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की मंगलवार को हुई हत्या के मामले ने राजस्थान में तूल पकड़ लिया है। गोगामेड़ी की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के कनाडा में रहने वाले गैंगस्टर रोहित गोदारा ने ली है। उस पर 1 लाख रुपए का इनाम है। करणी सेना और अन्य संगठनों ने गोगामेड़ी की हत्या की न्यायिक जांच, आरोपियों पर बुलडोजर एक्शन समेत कई मांगें की हैं। करणी सेना और इन संगठनों ने आज राजस्थान बंद का एलान किया है। साथ ही ये धमकी भी दी है कि अगर गोगामेड़ी के कातिलों पर कार्रवाई न हुई, तो वे राजस्थान में नई सरकार का शपथ ग्रहण नहीं होने देंगे। खबर है कि राजस्थान पुलिस ने गोगामेड़ी की हत्या के मामले में हरियाणा से दो लोगों की गिरफ्तार किया है। वहीं, इस मुद्दे पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच सियासत भी गरमाई हुई है।

सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या का सीसीटीवी फुटेज आया था।

कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने जहां राजस्थान में जंगलराज आने की बात कही है, तो वहीं बीजेपी के नेताओं का कहना है कि अभी तो बीजेपी सरकार ने शपथ तक नहीं ली है और अशोक गहलोत की कांग्रेस सरकार ही कामकाज देख रही है। बीजेपी ने ये मुद्दा भी उठाया है कि सुखदेव सिंह गोगामेड़ी ने 2022 में ही अपनी जान को खतरा बताकर पुलिस सुरक्षा मांगी थी, लेकिन गहलोत सरकार ने सुरक्षा नहीं दी। पुलिस के मुताबिक गोगामेड़ी की हत्या करने वाले बदमाशों को करणी सेना अध्यक्ष का पहचान वाला नवीन सिंह शेखावत अपने साथ लेकर आया था। जब बदमाशों ने गोगामेड़ी और उनके सुरक्षाकर्मी पर फायरिंग की, तो नवीन सिंह शेखावत ने रोकने की कोशिश की। इस पर बदमाशों ने नवीन को भी गोली मार दी और फिर एक स्कूटी सवार को गोली मारकर उससे गाड़ी छीन ली और फरार हो गए।

लॉरेंस बिश्नोई गैंग के रोहित गोदारा ने गोगामेड़ी की हत्या की जिम्मेदारी ली है।

राजस्थान में सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या का मामला जल्द शांत होता नजर नहीं आ रहा। करणी सेना पहले भी अपनी मांगों को लेकर काफी अड़ियल रवैया अपनाती रही है। इस बार मामला उसके अध्यक्ष की हत्या का होने के कारण करणी सेना के लोग बहुत गुस्से में हैं। वहीं, राजस्थान के गवर्नर कलराज मिश्र ने मंगलवार को डीजीपी को तलब कर राज्य में कानून-व्यवस्था हर हाल में बनाए रखने के निर्देश भी दिए हैं। पुलिस का कहना है कि जल्दी ही गोगामेड़ी के हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Exit mobile version