News Room Post

काशी विश्वनाथ कॉरिडोर को देख बोले राजू श्रीवास्तव, कहा- ‘प्रधानमंत्री का काशी बदल गया है’

Raju shrivastav Kashi

लखनऊ। बनारस पहुंचे अभिनेता और यूपी फ़िल्म विकास परिषद के अध्यक्ष राजू श्रीवास्तव ने यूपी सीएम के विकास कार्यों की सराहना की है। उन्होंने कहा कि अगर ये पीएम का संसदीय क्षेत्र है तो यहां आकर दिख भी रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का काशी बदल गया है। काशी विश्वनाथ का दर्शन करने गए राजू ने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर पर चल रहे कामों को भी देखा। उन्होंने कहा कॉरिडोर का काम काफ़ी सराहनीय है। उन्होंने योगी सरकार की सराहना करते हुए कहा कि योगी सरकार विकास के ऐसे काम कर रही है,जिससे लाखों लोगों को रोजगार के अवसर भी मिल रहे है। राजू ने बताया कि नोएडा में बन रही फिल्मसिटी 1200 एकड़ में विश्वस्तरीय और उच्च तकनीकी युक्त होगी। फिल्मसिटी में फ़िल्म निर्माण से जुड़ा हर कार्य एक ही छत के नीचे सम्पन्न हो सकेगा। फ़िल्म प्रोडक्शन के साथ ही कलाकारों, संगीतकारों, टेकनीशियनों के लिए हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध होगी। प्रदेश के युवाओं को फिल्म निर्माण की बारीकियों को समझने के लिए प्रशिक्षण केंद्र की सुविधाएं भी मौजूद होगी।

 

राजू ने कहा कि नोएडा फिल्मसिटी में पोस्ट प्रोडक्शन की भी व्यवस्था होगी, इससे पहले पोस्ट प्रोडक्शन के लिए मुंबई, चेन्नई और अन्य जाना पड़ता था। भोजपुरी सिनेमा के लिए भी पूर्वांचल में फिल्मसिटी का निर्माण होगा जिससे पूर्वांचल के स्थानीय कलाकरों को एक बड़ा अवसर और रोजगार मिलेगा।

राजू श्रीवास्तव ने मुख्तार अंसारी के पंजाब से उत्तर प्रदेश लाने पर अपने चिर परिचित चुटीले अंदाज में योगी जी का धन्यवाद करते हुए कहा कि सरकार ही नही उत्तर प्रदेश की जनता भी अपराधी का इंतजार कर रही है। मुख्तार अंसारी को बांदा जेल नही, मोक्ष की नगरी काशी लाना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने सबसे ज्यादा जनसंख्या वाले उत्तर प्रदेश में बेहतरीन कोविड प्रबंधन और वर्तमान में सफलता पूर्वक चल रहे वैक्सीनेशन अभियान के लिए सीएम योगी को धन्यवाद दिया।

Exit mobile version