News Room Post

KC Tyagi Resignation: जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता पद से केसी त्यागी का इस्तीफा, नीतीश कुमार के करीबी और खांटी समाजवादी नेता के तौर पर है पहचान

kc tyagi jdu

जेडीयू के प्रवक्ता केसी त्यागी

नई दिल्ली। बिहार के सीएम नीतीश कुमार के करीबी केसी त्यागी ने जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता पद से इस्तीफा दे दिया है। केसी त्यागी ने निजी कारण बताते हुए जेडीयू प्रवक्ता का पद छोड़ा है। जेडीयू ने अब राजीव रंजन प्रसाद को पार्टी का राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया है। जेडीयू महासचिव आफाक अहमद खान ने इस बारे में बयान जारी किया है। उन्होंने बताया है कि जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने राजीव रंजन प्रसाद को पार्टी का राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया है।

केसी त्यागी लंबे समय से जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता थे। उनको नीतीश कुमार का करीबी माना जाता है। केसी त्यागी भी इमरजेंसी के वक्त जयप्रकाश नारायण के आंदोलन से जुड़े रहे और खांटी समाजवादी नेताओं में उनकी गिनती रही है। साल 2023 में उस वक्त जेडीयू के अध्यक्ष रहे ललन सिंह ने केसी त्यागी को पार्टी का फिर से राष्ट्रीय प्रवक्ता और विशेष सलाहकार बनाया था। केसी त्यागी ने हर बार जेडीयू और नीतीश कुमार के कदमों को अपने अकाट्य तर्कों से सही बताने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

केसी त्यागी जेडीयू के प्रवक्ता रहे और इस दौरान अपने किसी भी बयान के कारण विवाद में नहीं रहे। अभी ये जानकारी नहीं मिली है कि जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता पद से इस्तीफा देने के बाद केसी त्यागी का अगला कदम क्या होगा। हाल के दिनों में केसी त्यागी लगातार तमाम मुद्दों पर मोदी सरकार के पक्ष में जेडीयू की राय रखते रहे। इसके अलावा कोलकाता में डॉक्टर के रेप और हत्या की घटना पर उन्होंने टीएमसी सरकार पर सवाल भी उठाए। केसी त्यागी ने बिहार की नीतीश कुमार सरकार की तरफ से कराए गए जातिगत सर्वे को भी सही बताया था। नीतीश कुमार ने जब विपक्ष के गठबंधन से नाता तोड़ा, तो केसी त्यागी ही सबसे पहले मीडिया के सामने आए थे और कहा था कि किस तरह का अपमान होने के बाद नीतीश ने ऐसा फैसला किया।

Exit mobile version