News Room Post

Kedarnath Temple Reopens: भगवान भोलेनाथ के जयकारों से गूंजा केदारनाथ धाम, आज से खुल गए मंदिर के कपाट

kedarnath reopens

रुद्रप्रयाग। उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले स्थित विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम के कपाट आज सुबह 6.20 बजे मंत्रोच्चार के बीच खोल दिए गए। इस अवसर पर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी भी केदारनाथ धाम में मौजूद थे। धामी ने कपाट खुलने के बाद यहां विधि-विधान से भगवान केदारनाथ की पूजा-अर्चना भी की। केदारनाथ का कपाट खुलते वक्त 8000 से ज्यादा श्रद्धालुओं ने हर-हर बम-बम के जयकारे लगाए। कपाट खुलने के मौके पर केदारनाथ मंदिर को 35 क्विंटल फूलों से सजाया गया है। चारों तरफ पहाड़ियों पर चांदी जैसी चमकती बर्फ बिखरी हुई है। इससे बाबा केदारनाथ के धाम की शोभा में और बढ़ोतरी हो गई है।

केदारनाथ धाम के कपाट खुलने से पहले ही बाबा केदार की पंचमुखी मूर्ति चल उत्सव विग्रह डोली मंदिर के मुख्य पुजारी रावल के निवास से मंदिर पहुंचाई गई। मंदिर के सामने मौजूद भक्तों की भीड़ को रावल ने आशीर्वाद दिया। इसके बाद रावल के नेतृत्व में श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के पदाधिकारियों और सीएम धामी की मौजूदगी में केदारनाथ मंदिर के कपाट खोले गए। चारों तरफ भगवान भोलेनाथ के जयकारे इस अवसर पर लग रहे थे। मंदिर का कपाट खुलने के बाद गर्भगृह में बाबा केदार की पूजा की गई। अब से लेकर दिवाली तक भगवान केदारनाथ के दर्शन भक्त कर सकेंगे।

केदारनाथ मंदिर के कपाट खुलने के बाद पूजा पाठ कर सीएम पुष्कर सिंह धामी मीडिया से रूबरू हुए। उन्होंने बताया कि सरकार ने तीर्थयात्रियों की हर तरह से सुविधा का ध्यान रखा है। उनकी सुरक्षा के लिए भी सरकार ने कई कदम उठाए हैं। सभी तरह की व्यवस्था उत्तराखंड सरकार की तरफ से की जा रही है। भक्तों को बाबा केदारनाथ के दर्शन में दिक्कत नहीं होगी। यहां पूरी व्यवस्था से दर्शन के लिए तैयारी की गई है। उन्होंने कहा कि केदारनाथ समेत चार धाम की यात्रा के लिए अभी से लाखों लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। धामी ने भगवान केदारनाथ से सभी भक्तों की मनोकामना पूरी करने की प्रार्थना भी की।

Exit mobile version