News Room Post

UP Election: देखिए BJP का चुनावी वीडियो, विकास दुबे और मुन्ना बजरंगी का जिक्र कर साधा पूर्व की सरकार पर निशाना   

नई दिल्ली। “यूपी में बहार है, क्योंकि यूपी में चुनाव, हर गलियां गुलजार है, नेताओं की बही बयार है, क्यों, क्योंकि यूपी में चुनाव है। ये सत्ता पाने को बेताब हैं, इसलिए ये गलियां गुलजार हैं, चेहरों पर आई बहार है।” कुछ ऐसा ही सूरत-ए-हाल अभी देश के सबसे बड़े चुनावी सूबे उत्तर प्रदेश का है। आने वाली 10 फरवरी से सूबे में चुनाव होने जा रहे हैं। चुनाव में अपनी जीत दर्ज करने के लिए सभी सियासी सूरमाओं की तरफ से सियासी गुना-भाग किए जा रहे हैं। बीजेपी के नुमाइंदे कांग्रेस पर हमला बोल रहे हैं, तो कांग्रेस वाले बीजेपी पर हमला बोल रहे हैं। मकसद सिर्फ इतना है कि कैसे भी करके सूबे में अपनी सियासी सल्तनत स्थापित की जाए। इसके लिए ये सियासी सूरमा जनता को रिझाने की दिशा में एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं।

सभी दलों के बीच खुद को एक-दूसरे से बेहतर बताने की होड़ मच गई है। कोई कह रहा है कि सूबे की जनता के हित के लिए हम बेहतर हैं, तो कोई कह रहा है कि हम बेहतर है। अब कौन जनता के लिए कितना बेहतर है, इसका फैसला तो अब आने वाली 10 मार्च को ही होगा, लेकिन उससे पहले चुनाव प्रचार का एकमात्र नमूना अभी सोशल मीडिया की दरिया में गौता लगाता हुआ नजर आ रहा है। हमारी जैसे ही नजर उस वीडियो पर गई, तो हमें लगा कि आपको हमें उससे रूबरू करवाना चाहिए। हमें बताना चाहिए कि वर्तमान में सूबे में जीत हासिल करने के लिए बीजेपी को कोशिश कैसी है। चलिए, अब ज्यादा भूमिका न बांधते हुए आपको उस वीडियो से रूबरू कराए चलते हैं, जिसने अभी सोशल मीडिया की दुनिया में तहलका मचा कर रख दिया है।

देखिए ये वीडियो

तो अगर आपने ये वीडियो देख लिया है, तो आप आगामी चुनाव के मद्देनजर बीजेपी की सियासी तैयारियों के बारे में बखूबी अंदाजा लगा सकते हैं। इस वीडियो में जहां बीजेपी ने योगी सरकार के कार्यकाल के दौरन प्रदेश को विकसित करने की दिशा में की गई कोशिशों का उल्लेख किया गया है, तो वहीं दूसरी तरफ सपा-बसपा समेत अन्य विरोधी दलों पर हमला किया गया है। वीडियो में योगी सरकार के विकास कार्यों का बखूबी बखान किया गया है। बहरहाल, आपको उत्तर प्रदेश चुनाव प्रचार के लिहाज से योगी सरकार द्वारा योगी सरकार का यह वीडियो कैसा लगा। आप हमें कमेंट कर बताना बिल्कुल मत भूलिएगा। अब इसी बीच यह देखना भी दिलचस्प रहेगा कि आगामी विधानसभा चुनाव में योगी सरकार के इस वीडियो का क्या असर पड़ता है।

Exit mobile version