News Room Post

Arvind Kejriwal Granted Bail : दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट से केजरीवाल को मिली जमानत के बाद अब आगे क्या करेगी ईडी

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समन मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट के सामने पेश हुए, जहां कोर्ट ने उन्हें 15 हजार के मुचलके और एक लाख रुपए के बॉन्ड पर जमानत दे दी। इसके साथ ही कोर्ट ने इस मामले में केजरीवाल को निजी पेशी से भी छूट दे दी है। ईडी ने कोर्ट से कहा कि वह शराब नीति को फाइनल करने से पहले हुई बैठकों और रिश्वतखोरी के आरोपों पर केजरीवाल का बयान दर्ज करना चाहती है, लेकिन 8 समन भेजने के बाद भी वो हाजिर नहीं हुए।

केजरीवाल के वकील ने कोर्ट से अपील की कि उन्हें ईडी से वे दस्तावेज चाहिए, जिनके आधार पर उनसे पूछताछ होनी है। कोर्ट ने ईडी को दस्तावेज देने के आदेश दिए हैं। अब मामले की सुनवाई 1 अप्रैल को होगी। इससे पहले, राउज एवेन्यू कोर्ट में एक दिन पहले शुक्रवार को सुनवाई हुई थी। जिसके बाद कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को आज पेश होने का आदेश दिया था। गौरतलब है कि दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में ईडी अरविंद केजरीवाल को अब तक 8 समन जारी कर चुकी है। लेकिन केजरीवाल अभी एक बार भी ईडी के सामने पेश नहीं हुए। इसके बाद जांच एजेंसी ने कोर्ट में केजरीवाल के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाईं हैं। अब कोर्ट के आदेश के बाद ईडी को आप संयोजक अरविंद केजरीवाल को वो सारे दस्तावेज उपलब्ध कराने होंगे जिनके आधार पर ईडी केजरीवाल से पूछताछ करना चाहती है। फिलहाल कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को बड़ी राहत देते हुए मामले की सुनवाई के लिए 1 अप्रैल की तारीख घोषित की है। अब इसके बाद ही आगे का रास्ता साफ होगा। आपको बता दें कि एक दिन पहले यानि 15 मार्च को ईडी ने इसी मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए तेलंगाना के पूर्व सीएम केसीआर की बेटी कविता को गिरफ्तार किया है।

Exit mobile version