News Room Post

फोटो में दिख रहे केजरीवाल के फोन का पता किया गया तो उड़ गए होश

kejriwal Iphone FI

नई दिल्ली। दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार है। ऐसे में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अक्सर दावा करते रहते हैं कि उनकी पार्टी आम आदमी की पार्टी है और आम आदमी के लिए काम करती है। लेकिन सोशल मीडिया पर केजरीवाल की एक फोटो वायरल हो रही है जिसको लेकर AAP की काफी फजीहत हो रही है। इतना ही  नहीं लोग अरविंद केजरीवाल को उनके आम आदमी वाले दावे को लेकर भी खूब ट्रोल कर रहे हैं। बता दें कि केजरीवाल के आम आदमी होने के दावे के उलट उनकी एक फोटो ट्विटर पर वायरल हो रही है जिसमें उनके हाथ में एक आईफोन दिखाई दे रहा है। फोटो में आईफोन की कीमत को भी दिखाया गया है। बता दें कि केजरीवाल के हाथ में जो फोन दिखाई दे रहा है, उसको लेकर दावा किया जा रहा है कि उसकी कीमत एक लाख 29 हजार नौ सौ रुपये हैं। ऐसे में लोगों का कहना है कि, “वाह भाई, आम आदमी हो तो ऐसा!”

आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा से संबंध रखने वाली प्रीति गांधी ने अपने ट्विटर पर दो फोटो शेयर की है। एक फोटो में केजरीवाल आईफोन चलाते दिखाई दे रहे हैं तो वहीं दूसरी फोटो के जरिए केजरीवाल के हाथ में जो फोन है, उसकी कीमत दिखाई गयी है। प्रीति गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि, “आम” आदमी हैं तो क्या, फ़ोन तो खास है!!”

इसके अलावा इस फोटो के जरिए कई लोगों ने अरविंद केजरीवाल की कथित सादगी पर जमकर निशाना साधा है। एक ट्विटर अकाउंट से इस फोटो पर रिप्लाई दिया गया है कि, “हो सकता है कि, ₹6115/- की EMI पर लिया हो। पर देखा जाए तो ₹6115/- की EMI भी “आम” आदमी के हिसाब से बहुत ज़्यादा है।”

देखिए केजरीवाल को लेकर किस तरह के रिप्लाई आए…

Exit mobile version