News Room Post

Kejriwal in Uttrakhand: हरिद्वार में ऑटो वालों से मिले केजरीवाल, बड़े वादे करने पर लोगों ने किया ट्रोल, कहा- ‘दिल्ली चल नही रही, उत्तराखंड चलाने चलें है…’

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केरजरीवाल आज एक दिन के उत्तराखंड दौरे पर हैं। साल 2022 में होने वाले उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर केजरीवाल हरिद्वार पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि इस बार उत्तराखंड के लोग भी मन बना चुके हैं कि राज्य में नई पार्टी को मौका देना चाहिए। दिल्ली की तरह यहां की जनता का भी भला हो। इतना ही नहीं यहां उन्होंने ऑटो वालों से बात की और कई बड़े वादे किए। लेकिन ऐसा लग रहा है कि लोगों को उनके ये वादे कुछ खास पसंद नहीं आए। उनके इन वादों को लेकर लोगों ने सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।

अरविंद केरजरीवाल ने ऑटो वालों से बातचीत में कहा कि एक ऑटो वाला हर दिन कमाता खाता है। आज यहां आने के लिए सबने एक दो संवारी गंवाई होगी। उन्होंने वहां के ऑटो वालों से पूछा कि दिल्ली के ऑटो वाले हमारे इतने मुरीद क्यों है? हमने 7-8 साल पहले जब राजनीति में कदम रखा था तब ऑटो वालों से संपर्क हुआ था। उन्होंने कहा कि दिल्ली में हमारी सरकार बनाने में 80 प्रतिशत ऑटो वालों का योगदान था।

इतना ही नहीं केजरीवाल सरकार द्वारा उत्तराखंड के ऑटोवालों से कई वादें किए गए। उनकी ओर से फेसलेस आरटीओ सेवाएं पेश करने की बात कही गई। इसके अलावा दुर्घटना पीड़ितों के लिए मुफ्त इलाज की बात भी कही गई।


उनके इन वादों पर लोगों ने सोशल मीडिया पर उनको जमकर खरी-खोटी सुनाई। किसी ने कहा कि पहले दिल्ली संभालों फिर उत्तराखंड संभालना, तो किसी ने कहा कि दिल्ली बरबाद कर दी अब उत्तराखंड की बारी। यहां देखें किसने क्या कहा-

Exit mobile version