News Room Post

Punjab Election News: कुमार विश्वास के आरोपों पर केजरीवाल का जवाब, खुद को बताया ‘स्वीट आतंकवादी’

kumar vishvas

नई दिल्ली। पंजाब में आगामी 20 फरवरी को विधानसभा की 117 सीटों के लिए मतदान होना है। चुनाव (Punjab Election 2022) को लेकर प्रचार अपने आखिरी दौर में चल रहा है ऐसे में सूबे की राजनीति गरमाई हुई है। पार्टियों द्वारा एक-दूसरे पर वार-पलवार का दौर भी जारी है। हाल ही में कवि कुमार विश्वास ने अरविंद केजरीवाल को लेकर टिप्पणी कर उनपर बड़ा आरोप लगाया था। कवि कुमार विश्वास का एक वीडियो सामने आया था जिसमें वो ये कह रहे थे कि केजरीवाल ने मुझसे कहा कि मुझे पंजाब का मुख्यमंत्री बनना है या स्वतंत्र देश (खालिस्तान) का प्रधानमंत्री। कुमार विश्वास के आरोपों पर अब आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पहली बार चुप्पी तोड़ी है।

कुमार विश्वास के आरोपों पर आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘कुमार विश्वास हास्य कवि है, वो कुछ भी कह देता है जिसे मोदी जी और राहुल जी ने गंभीरता ले लिया है। ऐसा हो सकता है कि उन्होंने (कुमार विश्वास) हास्य कविता की हो। इसके साथ ही सीएम केजरीवाल ने कुमार विश्वास पर तंज कसते हुए कहा कि इस कवि का शुक्रिया जिसने आतंकी को पकड़ लिया। सीएम केजरीवाल ने खुद को दुनिया का सबसे स्वीट आतंकवादी बताया और कहा कि मैं अस्पताल बनवाता हूं, बिजली फ्री करता हूं, लोगों की सेवा करता हूं।

इसके आगे सीएम केजरीवाल ने कहा, ‘मोदी जी, प्रियंका गांधी, राहुल गांधी सभी कह रहे हैं कि पिछले 10 साल से केजरीवाल देश के 2 टुकड़े करने की योजना बना रहा है। ये हो सकता है क्या? 10 साल में 3 साल कांग्रेस सरकार थी, 7 साल से भाजपा सरकार है, इनकी सिक्योरिटी एजेंसी क्या कर रही थी, ये लोग सो रहे थे क्या।’

AAP से डरकर सारे भ्रष्टाचारी इकट्ठा हुए

सीएम केजरीवाल ने कांग्रेस, बीजेपी समेत सभी पार्टियों पर हमला बोलते हुए कहा, ‘अबकी बार एक अच्छी पार्टी आई है आम आदमी पार्टी, इससे डरके सारे भ्रष्टाचारी इकट्ठा हो गए हैं। कांग्रेस, भाजपा, अकाली सब पिछले कुछ दिनों से मिलकर AAP को हराने में लग गए। सब एक ही भाषा बोल रहे हैं, हमें गालियां दे रहे हैं’।


विश्वास ने लगाए थे ये आरोप

कवि कुमार विश्वास का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो कहते दिख रहे हैं कि अरविंद केजरीवाल का सपना पंजाब की सत्ता हासिल करना है। इसके साथ ही कवि कुमार विश्वास ने ये भी कहा था कि ‘अरविंद केजरीवाल ने मुझसे कहा कि मुझे पंजाब का मुख्यमंत्री बनना है या स्वतंत्र देश (खालिस्तान) का प्रधानमंत्री।‘


चन्नी कर चुके हैं आरोपों की जांच की मांग

कुमार विश्वास के इस बयान पर पंजाब के मुख्यमंत्री चऱणजीत सिंह चन्नी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मामले पर जांच की मांग की है। सीएम चन्नी ने ट्वीट कर लिखा, ‘मैं प्रधानमंत्री पीएम नरेंद्र मोदी से अनुरोध करता हूं कि हाल ही में कुमार विश्वास ने जो कहा है, इस मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए। साथ ही कहा कि राजनीति एक तरफ, पंजाब के लोगों ने अलगाववाद से लड़ते हुए भारी कीमत चुकाई है। पीएम को हर पंजाबी की चिंता दूर करने की जरूरत है।’

Exit mobile version