News Room Post

Delhi: कोरोना के बढ़ते मामलों पर बोले CM केजरीवाल, दिल्ली में वैक्सिनेशन को तेजी से बढ़ाया जाएगा

CM Arvind Kejriwal

नई दिल्ली। देश में एक बार फिर कोरोनावायरस (Coronavirus) के दैनिक मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। पिछले 24 घंटों की बात करें तो कोरोना के 35,871 नए मामले दर्ज किए गए है, जबकि 172 लोगों ने अपनी जान गवाई है। बता दें कि यह पिछले साल के दिसंबर के बाद से अब तक के दैनिक मामलों का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इसके बाद देश में कुल मामलों की संख्या 1,14,74,605 हो गई है। इससे पहले 6 दिसंबर को 36,011 नए मामले दर्ज हुए थे। बता दें कि बीते 8 दिनों से कोविड संक्रमण के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है।

इस बीच राजधानी दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने फैसला किया है कि आने वाले दिनों में दिल्ली में वैक्सिनेशन को तेजी से बढ़ाया जाएगा। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने कहा कि हर रोज 30-40 हजार कोरोना की वैक्सीन लग रही है। अब हम इसे बढ़ाकर सवा लाख तक ले जा रहे हैं। हम वैक्सीन केंद्रो की संख्या 500 से बढ़ाकर 1,000 करेंगे। सरकारी केंद्रों में वैक्सीन देने का समय सुबह 9 से शाम 5 बजे तक है। अब इसे बढ़ाकर सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक कर दिया जाएगा

उन्होंने कहा कि दिल्ली में पिछले 3 दिनों में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिली है। बढ़ोतरी है, लेकिन मामूली है। ज्यादा घबराने की ज़रूरत नहीं है। हम स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। हम विशेषज्ञों से राय ले रहे हैं।दिल्ली के सीएम ने कहा कि मेरा केंद्र से निवेदन है कि देश में वैक्सीन का उत्पादन बढ़ गया है। जो वैक्सीन के योग्य नहीं है उनको छोड़कर सबके लिए वैक्सीन खोलनी चाहिए। अगर केंद्र इजाज़त देती है और हमें वैक्सीन पर्याप्त मात्रा में मिलती है, तो हम दिल्ली में 3 महीने के अंदर पूरी वैक्सीन लगा सकते हैं।

Exit mobile version