News Room Post

Uttrakhand: आयुष्मान योजना पर केजरीवाल का U-Turn, देखिए कैसे मनीष सिसोदिया की कही बात को नकारा (Video)

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल रविवार को उत्तराखंड के दौरे पर थे, जहां उन्होंने रोड शो किया, AAP कार्यकर्ताओं से मिले और फिर एक पत्रकारवार्ता की। इसी पत्रकारवार्ता में जब केजरीवाल से आयुष्मान योजना को लागू करने को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने इससे नकार दिया। उल्टा सवाल पूछ लिया कि आप बताइये कि आपको आयुष्मान योजना से कितना लाभ हुआ? इतना ही नहीं, जब पत्रकार ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री द्वारा कही गई बात को दोहराते हुए आयुष्मान योजना को लेकर सवाल पूछा तो केजरीवाल ने कहा कि “उन्होंने (मनीष सिसोदिया) ने ऐसा नही कहा होगा।

दरअसल मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, साल 2020 में अपने बजट भाषण के दौरान दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने आयुष्मान योजना को लेकर बयान दिया था। उस वक्त छपी खबरों के अनुसार, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री ने कहा था कि नए वित्त वर्ष से दिल्ली सरकार केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी आयुष्मान भारत योजना को दिल्ली में लागू करने की मंजूरी देने जा रही है। लेकिन जब इसको लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल से इसको लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने इसे नकार दिया।

पत्रकारों से बातचीत के दौरान जब अरविन्द केजरीवाल से सवाल पूछा गया कि उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि साल 2020-2021 से आयुष्मान योजना लागू करेंगे? इस सवाल पर अरविन्द केजरीवाल ने बीच में टोकते हुए कहते हैं कि मैं नहीं समझता कि उन्होंने ऐसा कहा होगा। दिल्ली में आयुष्मान योजना नहीं लागू होने जा रही है। उन्होंने खुद उल्टा सवाल पूछा कि आपमें से कितने के पास आयुष्मान कार्ड है। इसमें जवाब आता है कि मेरे पास है. इसके आगे केजरीवाल ने आयुष्मान योजना को बहुत बड़ा स्कैम बता दिया।

आपको बता दें कि दिल्ली में आयुष्मान योजना को लागू किए जाने की बात हमेशा से एक बड़ा मुद्दा रहा है। ऐसे में बजट के दौरान उपमुख्यमंत्री के द्वारा आयुष्मान योजना लागू करने एलान की बात को मुख्यमंत्री अगर गलत ठहरा रहे हैं तो गलत कौन है? मीडिया, उपमुख्यमंत्री या फिर खुद मुख्यमंत्री केजरीवाल।

Exit mobile version