News Room Post

CM Kejriwal: ‘द कश्मीर फाइल्स’ पर केजरीवाल का यूटर्न, सोशल मीडिया पर खिंचाई के बाद बदला रूप

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बीते दिनों विधानसभा में ‘द कश्मीर फाइल्स’ पर चर्चा के दौरान जिस तरह फिल्म का मजाक बनाया था, उसे लेकर उनकी जमकर आलोचना हुई थी। सोशल मीडिया समेत अन्य मंचों पर मुख्यमंत्री को हर जगह विरोध का सामना करना पड़ा था। सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री के बयान पर आपत्ति जताते हुए उनके नाम के मीम्स भी बनाए गए थे और उनसे माफी की मांग की गई थी। शायद आपको ध्यान हो कि बीते दिनों सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वे ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म का मजाक बनाते हुए नजर आ रहे थे। वे वीडियो में फिल्म का मजाक बनाते हुए कह रहे थे कि, ‘बीजेपी कह रही है कि इस फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया जाए। अब अगर बीजेपी फिल्म को टैक्स फ्री ही करना चाहती है, तो विवेक अग्निहोत्री को बोले कि वो उसे यूट्यूब पर डाल दे। फ्री ही फ्री हो जाएगी। यूट्यूब पर तो सब कुछ फ्री है। बता दें कि केजरीवाल को उनके इस बयान को लेकर चौतरफा आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। अब अपने उक्त बयान को लेकर चौरफा घिरे केजरीवाल ने अपने बचाव में क्या कुछ कहा है। आइए, आगे जानते हैं।

दरअसल, एक निजी न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में केजरीवाल ने अपने उक्त बयान को लेकर कहा कि उन्होंने किसी का भी मजाक नहीं बनाया है और न ही कश्मीरी पंडितों की त्रासदी पर हंस रहे थे, बल्कि वो बीजेपी पर हंस रहे थे कि 8 साल सरकार चलाने के बाद अगर बीजेपी किसी फिल्म के पोस्टर लगाकर घूम रही है और फिल्म का प्रमोशन कर रही है, तो यह बहुत अंसेवदनशील है। उन्होंने कहा कि चलिए छोड़िए कि 8 साल बाद क्या हुआ। आज से हम सब एक संकल्प ले सकते हैं कि हम इनके लिए काम करेंगे। हम केंद्र सरकार के साथ मिलकर इनके लिए काम करेंगे। क्या हम सारे मिलकर संकल्प ले सकते हैं। इस पर राजनीति करना बंद करना चाहिए। वहीं, जब मुख्यमंत्री से फिल्म को टैक्स फ्री करने के संदर्भ में सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि बीजेपी के लिए द कश्मीरी फाइल्स जरूरी हो सकती है, लेकिन मेरे लिए कश्मीरी पंडित अनिवार्य है।

उन्होंने बीजेपी को निशाना साधते हुए कहा था कि आप कश्मीरी पंडितों की त्रासदी पर फिल्म बना रहे हैं। उनकी त्रासदी पर राजनीति कर रहे हैं। केजरीवाल ने कहा कि अगर आज मैं केंद्र में होता है, तो मैं कश्मीरी पंडितों के लिए फिल्म नहीं बनाता है, बल्कि उन्हें वहां जम्मू-कश्मीर से लेकर वहीं पुनर्स्थापित करता है, जहां से उन्हें विस्थापित किया गया था। उनके अंदर एक आत्मविश्वास पैदा करता है कि देश आपके साथ है। बता दें कि केजरीवाल का उक्त बयान उनके उस बयान की प्रतिक्रिया के रूप में सामने आया है, जिसमें उन्होंने द कशमीर फाइल्स  का जिक्र कर विधानसभा में ठहाके लगाए थे।

Exit mobile version