News Room Post

Arvind Kejriwal : पूरी हो गई केजरीवाल की मुराद! 5 साल पहले शाह को दी थी सत्येंद्र-सिसोदिया को जेल भेजने की चुनौती

Arvind Kejriwal : केजरीवाल ने 10 जून 2018 को ट्वीट करके यह चुनौती दी थी। उन्होंने लिखा था, 'सीबीआई अमित शाह को सीधे रिपोर्ट करती है। मैं अमित शाह से पूछना चाहता हूं कि नए केस दर्ज करने से पहले कृपया हमें मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के खिलाफ चल रहे इतने सारे केसों का क्या हुआ।

arvind kejriwal manish sisodia satyendra jain

नई दिल्ली। आबकारी घोटाले मामले में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को एक लंबी पूछताछ के बाद रविवार को सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (सीबीआई) द्वारा आखिरकार गिरफ्तार कर लिया गया। कसीबीआई ने उन्हें सहयोग नहीं करने की वजह से गिरफ्तार किया। सिसोदिया से पहले केजरीवाल सरकार के एक और मंत्री सत्येंद्र जैन भी पिछले साल से ही जेल में बंद हैं। सत्येंद्र जैन को मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार किया गया था और अब तक उन्हें बेल नहीं मिल पाई है। इस बीच अरविंद केजरीवाल का 5 साल पुराना ट्वीट भी वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने मौजूदा गृहमंत्री और तत्कालीन बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का नाम लेकर सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया अरेस्ट करने की वॉर्निंग दी थी।

आपको बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने 10 जून 2018 को ट्वीट करके यह चुनौती दी थी। उन्होंने लिखा था, ‘सीबीआई अमित शाह को सीधे रिपोर्ट करती है। मैं अमित शाह से पूछना चाहता हूं कि नए केस दर्ज करने से पहले कृपया हमें मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के खिलाफ चल रहे इतने सारे केसों का क्या हुआ। नए केस शुरू करने से पहले मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को तो जेल भेज लो।’ उस समय अमित शाह बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे। केजरीवाल ने इशारों में आरोप लगाया था कि सीबीआई बीजेपी के इशारे पर कार्य करती रही है।


गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने तब दावा किया था कि सीबीआई ने मोहल्ला क्लीनिक को लेकर अपनी जांच शुरू की है और अधिकारियों को पूछताछ के लिए नोटिस भेजा जा रहा है। दिल्ली के सीएम ने आरोप लगाया था कि सीबीआई ने 3 लाख पन्नों की फोटो कॉपी ली है, जिसमें मरीजों की पर्ची भी शामिल है। तब केजरीवाल ने दो ट्वीट करके पीएम मोदी और अमित शाह पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था, ‘फोटोकॉपी पर 3 लाख रुपए खर्च किए गए। मैं चुनौती देता हूं कि मोदी जी अगर इस जांच में सीबीआई अफसर की तनख्वाह या फोटोकॉपी पर खर्च हुए 3 लाख रुपए भी जब्त कर सकें।’

Exit mobile version