News Room Post

Pinarayi Vijayan On Congress: कांग्रेस पर भड़के केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन, कहा- सांप्रदायिकता पर…

Pinarayi Vijayan On Congress: कांग्रेस खुद को धर्मनिर्पेश बताती है और कहती है कि वो सभी धर्मों को बताती है लेकिन कभी भी सांप्रदायिकता के खिलाफ कड़ा रुख अख्तियार नहीं कर पाई। 

pinarayi vijayan on congress

नई दिल्ली। केरल (Kerala) के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन (Pinarayi Vijayan) का गुस्सा कांग्रेस पार्टी पर फूंटा है। सीएम विजयन ने देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस (Congress) पर हमला बोलते हुए कहा कि सांप्रदायिकता के मामले में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) और कांग्रेस पार्टी एक जैसी ही है। कांग्रेस खुद को धर्मनिर्पेश बताती है और कहती है कि वो सभी धर्मों को बताती है लेकिन कभी भी सांप्रदायिकता के खिलाफ कड़ा रुख अख्तियार नहीं कर पाई।

INDIA अलायंस में शामिल हैं विजयन की पार्टी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि केरल के सीएम पिनराई विजयन (Pinarayi Vijayan), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के दिग्गज नेता हैं। हाल ही में बने विपक्षी दलों के गठबंधन ‘INDIA’ में भी पिनराई विजय की भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) भी शामिल है। इसी ‘INDIA’ में कांग्रेस भी शामिल है अब ऐसे में केरल के सीएम पिनराई के इस बयान के बाद तो ये ऐसा माना जा रहा है कि विपक्ष दल साथ तो हो गए हैं लेकिन इनके मतभेद खत्म नहीं हुए हैं। 

भाजपा का सामने आया रिएक्शन

अब केरल के सीएम पिनराई विजयन (Pinarayi Vijayan) के आरोपों पर भारतीय जनता पार्टी का रिएक्शन सामने आया है। बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने अपने ट्विटर हैंडल (एक्स) पर एक ट्वीट किया है। इस ट्वीट में उन्होंने अपना एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो विपक्षी दलों के गठबंधन ‘INDIA’ पर हमला बोल रहे हैं।

केरल के सीएम पिनराई विजयन के ताजा बयान पर पलटवार करते हुए बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि ये मजबूरी में बना गठबंधन है। इनके बीच विवाद खत्म नहीं हो रहे हैं। पीएम पद को लेकर भी इनके बीच घमासान छिड़ा हुआ है। इस गठबंधन का नाम ‘INDIA’ से बदलकर कालेश रखा जाना चाहिए। आगे बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने इस गठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा कि इनके गठबंधन का ‘INDIA’ का कोई मिशन नहीं है बस से भाजपा विरोध में एक साथ आए हैं।

Exit mobile version