News Room Post

Kerala: जानिए, क्यों केरल सरकार ने राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को चांसलर पद से हटाया

Kerala Governer

नई दिल्ली। केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को बड़ा झटका लगा है। राज्य सरकार ने उनकी कलामंडलम डीम्ड-टू-विश्वविद्यालय के चांसलर के पद से छुट्टी कर दी है। खबरों की मानें तो राज्य सरकार नहीं चाहती है कि आरिफ मोहम्मद खान इस पद पर बनें रहें। अब इस पद पर कला एवं संस्कृति क्षेत्र से जुड़ी किसी शख्सियत को विराजमान किया जाएगा। बता दें कि सरकार ने बाकायदा बयान जारी कर कहा कि वो नहीं चाहती कि राज्यपाल कुलाधिपति के पद पर रहे।  लिहाजा नियमों में संशोधन कर उक्त फैसला लिया गया है। ध्यान रहे कि राज्य सरकार ने यह कदम ऐसे वक्त में उठाया है, जब पिछले कई दिनों से राज्यपाल और राज्य सरकार के बीच खींचतान बनी हुई है।

आपको बता दें कि शिक्षा मंत्री आर बिंदु ने तो यहां तक कह दिया था कि अगर राज्यपाल को कुलाधिपति के पद से हटाने की दिशा में राज्य सरकार की ओर से कदम नहीं उठाया गया तो विधानसभा का विशेष सत्र बुलाकर विधेयक पेश किया जाएगा, जिसके बाद उक्त फैसला लिया जाएगा। हालांकि, अभी तक राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान का इस पर कोई भी बयान सामने नहीं आया है। उन्होंने आगे कहा कि राज्यपाल अब तक प्रदेश सरकार द्वारा जारी किए गए कई विधेयकों को रोक चुके हैं। वो भी बिना कोई ठोस वजह बताए। लिहाजा हमने फैसला किया है कि अगर उनका यह सिलसिला यूं ही जारी रहा तो आगामी दिसंबर माह में उनके विरुद्ध विधानसभा का विशेष सत्र आहुत कर विधेयक पेश किया जाएगा।

वहीं, जब शिक्षा मंत्री से राज्यपाल के उस बयान के बारे में पूछा गया जिसमें उन्होंने कहा था कि मैं सभी विवादास्पद विधेयकों को राष्ट्रपति को भेज दूंगा तो इस पर उन्होंने कहा कि उन्हें ऐसा करने का पूरा अधिकार है। बहरहाल, अभी इस पूरे मसले को लेकर राज्यपाल और राज्य सरकार के बीच द्वंद का सिलसिला जारी है और अब यह द्वंद आगामी दिनों में क्या रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। तब तक के लिए आप देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम

Exit mobile version