News Room Post

Kerala के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने अपने जवाब से की इस्लाम के ठेकेदारों की बोलती बंद

France: आरिफ मोहम्मद खान( Arif Mohammad Khan) शनिवार को सरदार पटेल(Sardar Patel) की जयंती के कार्यक्रम में शरीक होने आए थे। इसी दौरान उन्होंने इस्लाम के ठेकेदारों पर हमला बोला। आरिफ मोहम्मद खान ने कहा, 'वो कह रहे हैं कानून अल्लाह का है, लागू हम करेंगे तुम कौन हो।

नई दिल्ली। जहां एक तरफ फ्रांस (France) की कार्रवाई के विरोध में इस्लामिक देशों में घमासान मचा हुआ है वहीं इसका असर भारत में भी देखने को मिल रहा है। बता दें कि भारत के भी कुछ शहरों में फ्रांस राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन देखे गए हैं। ऐसे में कट्टरवादी सोच वालों को केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने करारा जवाब दिया है। आरिफ मोहम्मद खान शनिवार को सरदार पटेल की जयंती के कार्यक्रम में शरीक होने आए थे। इसी दौरान उन्होंने इस्लाम के ठेकेदारों पर हमला बोला। आरिफ मोहम्मद खान ने कहा, ‘वो कह रहे हैं कानून अल्लाह का है, लागू हम करेंगे तुम कौन हो। तुम्हारे पास कोई APPOINTMENT लेटर है।’ आरिफ मोहम्मद खान यही नहीं रुके, उन्होंने इस्लाम के नाम पर जबरदस्ती करने और अपनी ही बात को सही ठहराने वालों को भी निशाने पर लिया। उन्होंने ऐसे लोगों को शरीयत और कुरान का फर्क समझाया।

कट्टरपंथियों को लेकर आरिफ मोहम्मद खान ने कहा, ‘जिसको शरीयत कहते है, वो शरीयत नहीं है, वो इंसानों का लिखा हुआ कानून है। कुरान शरीयत है और कुरान के मुताबिक कोई जोर जबरदस्ती हो ही नहीं सकती है।’ उन्होंने कहा कि अल्लाह और इंसान के बीच कोई नहीं। इस्लाम यही कहता है, लेकिन कट्टरपंथी अपने निजी फायदों के लिए लोगों को भड़काकर गलत रास्ते पर ले जा रहे हैं।

आधे-अधूरे ज्ञान को लेकर घूम रहे मुल्ला-मौलवियों के पर निशाना साधते उन्होंने कहा कि, ‘बीच वाले कहां से आ गये इस्लाम के बारे में बोलने वाले। मेरी राय है कि हर किसी को यह हक है कि वो मुझसे डिफर कर सकता है। इस्लाम इसकी गुंजाइश ही नहीं छोड़ता है कि मिडिल आदमी बीच में आए।’ आरिफ मोहम्मद खान ने आरोप लगाया कि देश में नागरिकता कानून और तीन तलाक खत्म करने के कानून का भी विरोध ऐसे ही कट्टरपंथियों ने किया था।

Exit mobile version