News Room Post

हैदराबाद के बाद अब केरल में भी NDA की एंट्री, स्थानीय निकाय चुनाव में अच्छा प्रदर्शन

BJP Flag

नई दिल्ली। हैदराबाद के बाद अब केरल में एनडीए शानदार प्रदर्शन करते दिख रही है। दरअसल केरल में आज स्थानीय निकाय चुनाव (Kerala Local Body Election) के लिए मतगणना हो रही है। राज्य चुनाव आयोग के मुताबिक राज्य के 244 केंद्रों में वोटों की गिनती हो रही है। जिसमें अब केरल में भी एनडीए का जलवा देखने को मिल रहा है। बता दें कि इससे पहले हैदराबाद, गोवा और असम में भारतीय जनता पार्टी (BJP) का जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला था।

केरल स्थानीय निकाय चुनाव परिणाम में सीपीएम के नेतृत्व वाला सत्तारूढ़ एलडीएफ गठबंधन बढ़त बना चुका है वहीं, यूडीएफ दूसरे नंबर पर है जबकि भाजपा के नेतृत्व वाला एनडीए गठबंधन पिछले चुनाव की तुलना में इसबार शानदार प्रदर्शन करते दिख रहा है। वहीं पंडालम म्यूनिशिपल कॉरपोरेशन में एनडीए ने सीपीएम की अगुवाई वाले एलडीएफ को शिकस्त दी है और इस सीट पर कब्जा कर लिया है।

वहीं कोच्चि निकाय के नॉर्थ आइलैंड वॉर्ड के कांग्रेस प्रत्याशी एन वेनुगोपाल को बड़ा झटका लगा है। क्योंकि कांग्रेस मेयर पद के कांग्रेस प्रत्याशी को भाजपा के प्रत्याशी ने मात्र 1 वोट से हरा दिया है। वहीं इस हार के बाद एक बार फिर ईवीएम में गडबड़ी के मुद्दे को उठाया गया। उन्होंने कहा यह सीटी जीती हुई थी, क्या हुआ कैसे हुआ नहीं पता कुछ, पार्टी में भी किसी प्रकार की समस्या नहीं है। उन्होंने कहा कि वे ईवीएम मशीन को कोर्ट में ले जाएंगे, लेकिन पहले पता लगाऊंगा की यह कैसे हुआ है।

इससे पहले 2015 चुनाव में सीपीएम के नेतृत्व वाली एलडीएफ 941 ग्राम पंचायतों में से 551 पर जीत दर्ज की थी। यूडीएफ ने 362 ग्राम पंचायतों पर कब्जा किया था। वहीं भाजपा को केवल 14 ग्राम पंचायत और 1 म्युनिसिपैलिटी में जीत दर्ज कर पाई थी।

Exit mobile version