नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए पूरी तरह तैयार है, लेकिन भारत विरोधी तत्व इसमें अड़ंगा डालने की कोशिश में जुट गए हैं। खालिस्तानी आतंकी और सिख्स फॉर जस्टिस (एसएफजे) के सरगना गुरपतवंत सिंह पन्नू ने ऑडियो मैसेज जारी कर कश्मीरी मुसलमानों को उकसाया है। गुरपतवंत सिंह पन्नू ने अपने ऑडियो मैसेज में कहा है कि कश्मीर के मुसलमान दिल्ली जाएं और वहां जी-20 की बैठक के दौरान राजधानी को जाम करें। एसएफजे के पन्नू ने इससे पहले 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली में कार्यक्रम न होने देने का एलान किया था, लेकिन कड़ी सुरक्षा के कारण वो मकसद में कामयाब नहीं हो सका।
खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू का जो ऑडियो मैसेज आया है, उसमें वो कहता सुनाई दे रहा है कि कश्मीर के मुसलमान घाटी छोड़कर दिल्ली पहुंचें। वो कह रहा है कि जी-20 की बैठक के दौरान राजधानी को ब्लॉक कर दो। अपने मैसेज में गुरपतवंत सिंह पन्नू ये भी कहता सुनाई दे रहा है कि जुमे की नमाज के बाद प्रगति मैदान तक मार्च भी करो। इसके अलावा दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर वो खालिस्तान का झंडा फहराने का एलान भी करता सुनाई दे रहा है। पन्नू पिछले कुछ साल से लगातार भारत विरोधी गतिविधियों में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहा है। किसान आंदोलन के दौरान भी उसके भड़काऊ वीडियो आए थे।
एसएफजे सरगना गुरपतवंत सिंह पन्नू का ताजा ऑडियो मैसेज आने के बाद खुफिया एजेंसियां और चौकस हो गई हैं। बीती 26 अगस्त को दिल्ली के कई मेट्रो स्टेशनों के बाहर खालिस्तान समर्थक और भारत विरोधी नारे लिखे गए थे। गुरपतवंत सिंह पन्नू ने इससे पहले पंजाब में हुई जी-20 बैठक को न होने देने की धमकी दी थी। तब उसने पंजाब के लोगों से 15 और 16 मार्च को रेल रोकने का आह्वान किया था। हालांकि, पन्नू के इस आह्वान पर पंजाब के लोगों ने कोई उत्साह नहीं दिखाया।