News Room Post

Gurpatwant Singh Pannun: खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने फिर दी धमकी, वर्ल्ड कप को दहशत बताकर बंद करने का वीडियो जारी किया

गुरपतवंत सिंह पन्नू भारत को धमकी देने का काम अमेरिका और कनाडा से करता है, लेकिन दोनों देशों की सरकारों ने पन्नू को गिरफ्तार करने का कोई कदम अब तक नहीं उठाया है। इससे पन्नू के हौसले बुलंद हो रहे हैं। गुरपतवंत सिंह पन्नू ने बीते दिनों कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो की जमकर तारीफ भी की थी।

gurpatwant singh pannun 2

आए दिन वीडियो जारी कर भारत को धमकी देता रहा है गुरपतवंत सिंह पन्नू।

नई दिल्ली। खालिस्तानी मोस्ट वांटेड आतंकी और सिख्स फॉर जस्टिस (एसएफजे) के चीफ गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक बार फिर वर्ल्ड कप फाइनल मैच के बारे में धमकी भरा वीडियो जारी किया है। गुरपतवंत सिंह पन्नू ने ताजा वीडियो में Shutdown World Terror Cup यानी विश्व आतंकी कप को बंद करो की बात कही है। पन्नू के ताजा वीडियो में पीछे स्क्रीन दिखाई गई है। जिसमें भारत पर आरोप लगाया गया है कि वो गाजा में नरसंहार को मदद दे रहा है। इस स्क्रीन पर क्रिकेट स्टेडियम और खालिस्तान के झंडे भी दिखाए गए हैं। गुरपतवंत सिंह पन्नू ने इससे पहले भी वर्ल्ड कप मैच के दौरान हिंसा की धमकी दी थी। बीते दिनों उसने सिखों से कहा था कि वे 19 नवंबर को एयर इंडिया के विमानों में यात्रा न करें। पन्नू का कहना था कि एयर इंडिया के विमानों में सफर करने से खतरा हो सकता है। इसके बाद देशभर के तमाम एयरपोर्ट पर सुरक्षा को कड़ा किया गया।

गुरपतवंत सिंह पन्नू भारत को धमकी देने का काम अमेरिका और कनाडा से करता है, लेकिन दोनों देशों की सरकारों ने पन्नू को गिरफ्तार करने का कोई कदम अब तक नहीं उठाया है। इससे पन्नू के हौसले बुलंद हो रहे हैं। गुरपतवंत सिंह पन्नू ने बीते दिनों कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो की जमकर तारीफ भी की थी। पन्नू का कहना था कि जस्टिन ट्रूडो ने जिस तरह खालिस्तानी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में भारत पर सवाल उठाए, उससे हौसला बढ़ा है। दरअसल, गुरपतवंत सिंह पन्नू ने हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद भारत के खिलाफ और बयानबाजी शुरू कर दी है। उसने इस मामले में भारतीय उच्चायुक्त और राजनयिकों का हाथ बताया था और इनका पता-ठिकाना बताने वालों को 10000 डॉलर देने का भी एलान किया। इसके बाद बीते दिनों पन्नू ने कनाडा में भारत के उच्चायुक्त को पब्लिक अरेस्ट करने का भी खालिस्तानी आतंकियों से आह्वान किया था।

पन्नू की वर्ल्ड कप को लेकर दी गई ताजा धमकी के बाद अहमदाबाद में सुरक्षा को और कड़ा किए जाने की खबर है। खासकर वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के अलावा तमाम नामचीन लोग भी होंगे। ऑस्ट्रेलिया के डिप्टी पीएम के भी मैच देखने आने की संभावना है। ऐसे में गुरपतवंत सिंह पन्नू की धमकी को हल्के में नहीं लिया जा रहा। खासकर इस वजह से, क्योंकि पहले भी पन्नू की धमकी के बाद राजधानी दिल्ली के तमाम इलाकों में खालिस्तान समर्थक नारे भी लिखे मिले थे।

Exit mobile version