News Room Post

Khargone Bus Accident: 50 फीट ऊंचे पुल से गिरी सवारियों से भरी बस, 14 लोगों की मौत, राहत-बचाव कार्य जारी

Khargone Bus Accident: मध्यप्रदेश सरकार ने मृतकों और घायलों के लिए  मुआवजा और राहत राशि का भी ऐलान कर दिया है। सरकार ने मृतकों के परिवारजनों को 4 लाख रुपए की सहायता राशि देने का ऐलान किया है,

नई दिल्ली।मध्य प्रदेश के खरगोन में एक दर्दनाक हादसा हो गया है। सवारी से भरी एक बस पुल तोड़कर सूखी नदी में जा गिरी है। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर मोर्चा संभाल रखा है। बताया जा रहा है कि हादसे में 14 लोगों की मौत को गई है जबकि 20 के घायल हुए हैं। बस में कुल 35 लोग सवार थे। जिस पुल से सवारी से भरी बस नीचे गिरी है, उसकी ऊंचाई 50 फीट बताई जा रही है। फिलहाल घटनास्थल पर रेस्क्यू का काम जारी है। ग्रामीण भी बस के अंदर फंसे लोगों को निकालने में मदद कर रहे हैं।

सरकार ने सहायता राशि का किया ऐलान

मध्यप्रदेश सरकार ने मृतकों और घायलों के लिए  मुआवजा और राहत राशि का भी ऐलान कर दिया है। सरकार ने मृतकों के परिवारजनों को 4 लाख रुपए की सहायता राशि देने का ऐलान किया है, जबकि गंभीर रूप से घायल लोगों को 50 हजार और कम गंभीर लोगों को 25 हजार रुपये दिए जाएगें। इलाज का सारा प्रबंध भी सरकार की तरफ से ही किया जा रहा है।

तेज रफ्तार की वजह से बस ने खोया बैलेंस

मौके पर मौजूद आईजी राकेश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि सवारियों से भरी बस बेजापुर से इंदौर जा रही थी। इसी बीच पुल पर बस अनियंत्रित हो गई और रेलिंग से टकराकर नीचे गिर गई। नदी सूखी थी, जिसकी वजह से हादसा ज्यादा गंभीर हो गया। फिलहाल रेस्क्यू टीम अपना काम कर रही हैं। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है।

Exit mobile version