News Room Post

Exit Poll: पश्चिम बंगाल में ‘खेला होबे’, तमिलनाडु में डीएमके को स्पष्ट बहुमत

नई दिल्ली। देश के पांच राज्यों (असम, केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी, पश्चिम बंगाल) में विधानसभा के चुनाव आज खत्म हो गए। हालांकि पश्चिम बंगाल के अलावा सभी चार राज्यों में मतदान पहले ही समाप्त हो चुका था। इसके साथ ही वोटों की गिनती का काम 2 मई को होगा। ऐसे में चुनाव के बाद एग्जिट पोल के नतीजे आने शुरू हो गए हैं। आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल में 294 सीटों, असम में 126 विधानसभा सीटों, तमिलनाडु की 232 विधानसभा सीटों, केरल के 140 विधानसभा सीटों के साथ पुडुचेरी की 30 विधानसभा सीटों पर चुनाव संपन्न हुए हैं।

सर्वे की मानें तो तमिलनाडु में एमके स्टालिन की अगुवाई वाली डीएमके भारी बहुमत के साथ सत्ता में आएगी। टाइम्स नाउ / एबीपी न्यूज-सी वोटर एग्जिट पोल के सर्वे में इसका नतीजा सामने आया है। दिल्ली स्थित टाइम्स नाउ / एबीपी न्यूज के लिए सी वोटर एग्जिट पोल के मुताबिक पुदुचेरी में एनडीए की जीत हो रही है। असम में एनडीए को कांटे की टक्कर का सामना करना पड़ रहा है जबकि तमिलनाडु में उसको हार का सामना करना पड़ रहा है।

एग्जिट पोल के मुताबिक तमिलनाडु में एमके स्टालिन की वापसी तय मानी जा रही है। 234 सीटों वाली तमिलनाडु विधानसभा के लिए 6 अप्रैल को एक ही चरण में वोट डाले गए थे। सर्वे के मुताबिक डीएमके के नेतृत्व वाले गठबंधन को 160 से 172 सीटे मिलने का अनुमान है जबकि एआईएडीएमके को 58 से 70 सीटें मिलने का अनुमान है।

सर्वेक्षण के अनुसार, असम में सत्तारूढ़ एनडीए को जीत मिलने के असार हैं लेकिन यह कड़ा मुकाबला होगा क्योंकि कांग्रेस उनके ठीक पीछे नजर आ रही है। एग्जिट पोल में कहा गया है कि असम में एनडीए को 65 सीट और यूपीए को 59 सीटें मिलने के आसार हैं। एनडीए को 58 से 71 सीटें और यूपीए को 53 से 66 के बीच अनुमानित सीटें मिलने के आसार हैं।

एग्जिट पोल के मुताबिक केरल में सीधी लड़ाई पिनाराई विजयन के नेतृत्व वाले लेफ्ट डेमोक्रेटिक फंट और कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूडीएफ के बीच में है। एग्जिट पोल के मुताबिक सत्तारूढ़ एलडीएफ केरल में सत्ता बरकरार रखेगी।

पुडुचेरी में खिलेगा कमल, पंजे को लगेगा झटका

30 सीटों वाली पुडुचेरी विधानसभा में कांग्रेस को झटका लग सकता है। यह राज्य कांग्रेस के हाथ से फिसलकर भाजपा की झोली में जा सकता है।

एबीपी और सी वोटर के एग्जिट पोल के मुताबिक, 30 सीटों वाले पुडुचेरी में बीजेपी गठबंधन को जीत मिल सकती है। बीजेपी यहां से 19-23 सीटें हासिल कर सकती है। वहीं कांग्रेस को 6-10 सीट और अन्य के खाते में 1-2 सीटें जा सकती हैं।

वहीं Republic-CNX के मुताबिक 30 सीटों वाले पुडुचेरी में बीजेपी गठबंधन को जीत मिल सकती है। बीजेपी यहां से 18 सीटें हासिल कर सकती है। वहीं कांग्रेस को 12 सीट और अन्य के खाते में 0 सीटें जा सकती हैं।

वहीं TV9 भारतवर्ष POLSTART के मुताबिक 30 सीटों वाले पुडुचेरी में बीजेपी गठबंधन को जीत मिल सकती है। बीजेपी यहां से 17-19 सीटें हासिल कर सकती है। वहीं कांग्रेस को 11-13 सीट और अन्य के खाते में 0 सीटें जा सकती हैं।

कैसा होगा पश्चिम बंगाल चुनाव का नतीजा

294 सीटों वाली विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल की मानें तो कहीं TMC तो किसी में BJP को बढ़त मिलती दिखाई दे रही है। इन दोनों के अलावा पूरे ग्राफ में कोई दूसरा दल नहीं दिख रहा है। 2 मई को घोषित होनेवाले चुनाव नतीजों से ही स्थिति स्पष्ट होगी। लेकिन पश्चिम बंगाल को लेकर अलग अलग सर्वे के नतीजे इस प्रकार हैं।

इंडिया टीवी-Peoples Pulse के एग्जिट पोल के मुताबिक, पश्चिम बंगाल में बीजेपी को प्रचंड जीत मिलती दिख रही है। बीजेपी को बंगाल में 173-192 सीटें मिल सकती हैं, वहीं ममता बनर्जी की टीएमसी को 64-88 सीटें मिल सकती हैं। इंडिया टीवी-Peoples Pulse का एग्जिट पोल के मुताबिक, नंदीग्राम में ममता बनर्जी हार सकती हैं। यहां से बीजेपी के सुवेंदु अधिकारी के जीतने की उम्मीद है।

POLL OF POLLS की मानें तो 294 में से 292 सीटों के नतीजे इस प्रकार होंगे। जिसका अनुमान लगाया गया है उसमें टीएमसी के हिस्से में TMC 158 सीट BJP के हिस्से में 115 सीट तो वहीं CPM के हिस्से में 19 सीट आने का अनुमान है। जबकि कांग्रेस और अन्य को बिना सीट के संतोष करना पड़ सकता है। वहीं TIMES NOW-CVOTER का अनुमान भी बिल्कुल यही है।

जबकि JAN KI BAAT के सर्वे की मानें तो भाजपा के हिस्से में 173 सीट, टीएमसी के हिस्से में 113 सीट सीपीएम+ को 6 और अन्य के हिस्से में कोई सीट नहीं होने का अनुमान लगाया गया है।

जबकि ETG RESEARCH की मानें तो भाजपा के हिस्से में 110 सीट, टीएमसी के हिस्से में 169 सीट सीपीएम+ को 12 और अन्य के हिस्से में एक सीट होने का अनुमान लगाया गया है।

ABP-CVOTER की मानें तो भाजपा के हिस्से में 115 सीट, टीएमसी के हिस्से में 158 सीट सीपीएम+ को 19 और अन्य के हिस्से में एक भी सीट नहीं होने का अनुमान लगाया गया है।

वहीं Republic-CNX के अनुसार भाजपा के हिस्से में 143 सीट, टीएमसी के हिस्से में 133 सीट सीपीएम+ को 16 और अन्य के हिस्से में एक भी सीट नहीं होने का अनुमान लगाया गया है।

इसके साथ ही P-MARQ के एग्जिट पोल के मुताबिक भाजपा के हिस्से में 113 सीट, टीएमसी के हिस्से में 162 सीट सीपीएम+ को 13 और अन्य के हिस्से में 4 सीट होने का अनुमान लगाया गया है।

एग्जिट पोल के अनुसार देखिए असम में किसकी बनेगी सरकार

देश के पांच राज्यों (असम, केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी, पश्चिम बंगाल) में विधानसभा के चुनाव आज खत्म हो गए। हालांकि पश्चिम बंगाल के अलावा सभी चार राज्यों में मतदान पहले ही समाप्त हो चुका था। इसके साथ ही वोटों की गिनती का काम 2 मई को होगा। ऐसे में चुनाव के बाद एग्जिट पोल के नतीजे आने शुरू हो गए हैं। आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल में 294 सीटों, असम में 126 विधानसभा सीटों, तमिलनाडु की 232 विधानसभा सीटों, केरल के 140 विधानसभा सीटों के साथ पुडुचेरी की 30 विधानसभा सीटों पर चुनाव संपन्न हुए हैं।

ऐसे में इंडिया टुडे-एक्सिस-माय-इंडिया के एग्जिट पोल की मानें तो असम में हुए 126 विधानसभा सीटों पर चुनाव में एक बार फिर से भाजपा की सरकार बन सकती है। हालांकि इस बार सीटें पिछले बार के मुकाबले कम रहेंगी। लेकिन सरकार बहुमत की ही बनेगी। असम के एग्जिट पोल की मानें तो राज्य में दोबारा बीजेपी की सरकार बनने का अनुमान है। बीजेपी गठबंधन को यहां 85 सीटें तक मिलने का अनुमान है। वहीं कांग्रेस को वहां मामूली बढ़त मिलती दिख रही है।

बीजेपी गठबंधन को यहां 75 से 85 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है। इसमें बीजेपी के हिस्से में 61-65 सीटें, एजीपी के हिस्से में 9-13 सीटें और यूपीपीएल के हिस्से में 5-7 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है। इसके साथ ही राज्य में भाजपा गठबंधन के हिस्से में 48 प्रतिशत मत आने का भी अनुमान लगाया गया है। जबकि कांग्रेस गठबंधन के हिस्से में 40 से 50 सीट मिलने का अनुमान लगाया गया है।

वहीं  TODAY’S CHANAKYA की मानें तो 126 सीटों वाली असम विधानसभा में भाजपा के हिस्से में 61-79 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है। यह भी बहुमत का आंकड़ा है। इसमें कांग्रेस गठबंधन के हिस्से में 47-65 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है।

वहीं ABP CVOTER के एग्जिट पोल में एनडीए को 58-71 कांग्रेस गठबंधन को 53-66 और अन्य को 0-5 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है।

वहीं Republic-CNX के अनुसार भाजपा के हिस्से में 79 सीट, यूपीए के हिस्से में 45 सीट अन्य के हिस्से में दो सीट होने का अनुमान लगाया गया है।

वहीं सीएनएक्स की मानें तो भाजपा के हिस्से में 74-84 सीट, यूपीए के हिस्से में 40-50 सीट अन्य के हिस्से में 0-3 सीट होने का अनुमान लगाया गया है।

जबकि JAN KI BAAT के सर्वे की मानें तो भाजपा के हिस्से में 68-78 सीट, यूपीए के हिस्से में 48-58 सीट अन्य के हिस्से में 0 सीट होने का अनुमान लगाया गया है।

Exit mobile version