News Room Post

Video: बंगाल विधानसभा में मर्यादा तार-तार, ममता के विधायकों ने खोया आपा, TMC और BJP विधायकों के बीच चले लात-घूंसे

west bengal

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल (West Bengal) से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बंगाल विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है, लेकिन इस दौरान काफी बवाल देखने को मिला है। दरअसल विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी और तृणमूल कांग्रेस के विधायक के बीच जमकर नोकझोंक देखने को मिली। लेकिन, देखते ही देखते हंगामा इतना बढ़ गया कि टीएमसी के विधायकों ने आपा खो दिया। भाजपा और टीएमसी विधायकों के बीच जमकर हाथापाई हुई। इतना ही नहीं दोनों पार्टी के विधायकों के बीच जमकर लात-घूंसे भी चले। बताया जा रहा है कि बीरभूम हिंसा मामले और बंगाल की खराब कानून व्यवस्था को लेकर जब भाजपा ने इस मुद्दे पर चर्चा की मांग की तो ममता के विधायकों को गुस्सा आ गया और इस दौरान विधानसभा में टीएमसी विधायकों ने मयार्दा को तार-तार कर दिया। इसका वीडियो खुद भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है।

मिली जानकारी के मुताबिक, विधानसभा में बीरभूम मामले में बीजेपी विधायक ममता सरकार से चर्चा कराने की मांग कर रहे थे, लेकिन ममता सरकार के नुमाइंदों की तरफ से किसी भी प्रकार की सकारात्मक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई, जिसके उपरांत बीजेपी विधायक ने अपने विरोध की नुमाइश करने हेतु धरने पर पड़ गए, लेकिन महज सांकेतिक विरोध की नुमाइश कब हिंसक हो गई। पता ही नहीं चला।

बता दें कि इस मामले ने विधान सभा में तूल पकड़ ली और देखते ही देखते टीएमसी- बीजेपी के विधायक आपस में भिड़ गए। हाथापाई में भाजपा विधायक मनोज तिग्गा के कपड़े फाड़ दिए गए। उधर, टीएमसी विधायक असित मजूमदार की नाक में चोट लग गई।

Exit mobile version