News Room Post

Kirodi Lal Meena: ‘बड़ा हिंदुओं का पैरोकारी बनता है, जैसा कन्हैया का हाल किया था वैसा ही तेरा…’, किरोड़ी लाल मीणा को मिली जान से मारने की धमकी

नई दिल्ली। राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीणा को जान से मारने की धमकी मिली है। उनके नाम पर लिखे गए धमकीभरे पत्र में उनका भी हाल कन्हैयालाल जैसा करने की ही बात कही गई है। धमकीभरे पत्र में किरोड़ी लाल का जिक्र कर कहा गया है कि तुम लोग हिंदुओं के बड़े पैरोकारी बनकर मुसमलानों के खिलाफ जहर उगलते हो। कन्हैयालाल की तरह तुम्हारा भी हश्र करेंगे। इस पत्र के प्रकाश में आने के बाद एहतियात बरतते हुए किरोड़ीलाल ने सर्वप्रथम मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा है। धमकीभरेल लेटर में यह भी लिखा गया है कि जो कोई भी हमारे पैगंबर के बारे में अभद्र टिप्पणी करने की गुस्ताखी करेगा, तो उसे बख्शा नहीं जाएगा। पत्र में मीणा का जिक्र कर कहा गया है कि तूने मुसलमानों को तालिबानी कहकर बहुत बड़ी गुस्ताखी की है, लिहाजा इसका तुझे खामियाजा भुगतना पड़ेगा।

आपको बता दें कि बीते दिनों किरोड़ीलाल मीणा कन्हैयालाल के परिजनों से मुखातिब होने के क्रम एक माह का वेतन दे दिया था। जिसके बाद अब उन्हें धमकीभरा पत्र लिखकर जान से मारने की बात कही गई है। फिलहाल, इसकी शिकायत उन्होंने राजस्थान सरकार को दे दी है। अब ऐसे में देखना होगा कि सरकार की तरफ से क्या कुछ कदम उठाए जाते हैं।

जानें पूरा माजरा

ध्यान रहे कि नूपुर शर्मा का समर्थन करने से खफा हुए मोहम्मद गौस और रियाज मोहम्मद ने उदयपुर के दर्जी कन्हैयालाल की हत्या कर दी थी, जिसके बाद पूरे देश में इन दोनों ही हत्यारों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग जोर पकड़ने लगी। इतना ही नहीं, कट्टरपंथी संगठनों की तरफ से संदेश प्रेषित किया गया था कि अगर किसी ने भी उनके पैगंबर के विरूद्ध बयानबाजी की, तो उसे कड़ा सबक सिखाया जाएगा। इसी कड़ी में आज कन्हैयालाल के परिजन को वेतन देने से खफा हुए कट्टरपंथी संगठन की तरफ किरोड़ी लाल मीना को जान से मारने की धमकी दी गई है।

Exit mobile version