News Room Post

Delhi Metro Viral Video: किसिंग कपल, बिकिनी गर्ल और रिबन कटिंग सेरेमनी, दिल्ली मेट्रो के वो पांच किस्से, जिन्हें लेकर हुआ खूब बवाल

DELHI METRO

नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो किसी न किसी चीज को लेकर सुर्खियों में रहती है। बीते काफी दिन पहले दिल्ली मेट्रो में हद से ज्यादा छोटे कपड़े पहनकर घूमने वाली लड़की खूब वायरल हुई थी, जिसे लोगों ने दूसरी उर्फी जावेद बताया था। वायरल लड़की ने अपने कपड़ों के लेकर कहा था कि ये उसकी जिदंगी है और वो जो चाहे पहन सकती हैं..। आज हम आपके लिए मेट्रो में घटित होने वाली अजीबोगरीब घटनाओं की एक बकिट लेकर आए हैं, जिन्होंने सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया था और लोगों ने दिल्ली मेट्रो के अधिकारियों पर ही सवाल उठा दिए थे।

द ब्रालेट गर्ल

ये वही लड़की है जिसे मेट्रो में ब्रा और शॉर्ट्स पहने देखा गया था, लोगों ने सोशल मीडिया पर लड़की को छोटी उर्फी जावेद बताया था। लड़की की पहचान रिदम चनाना के नाम से हुई है, जो कि 19 साल की हैं। रिदम का अजीबोगरीब फैशन सेंस सोशल पर खूब वायरल हुआ था, हालांकि यूजर्स को ये अवतार कतई पसंद नहीं आया था।

किस करता कपल

मेट्रो में कई बार कपल्स को मर्यादा पार करते हुए देखा गया है। एक ऐसे ही कपल की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई थी जो भरी मेट्रो में एक दूसरे को लिप किस कर रहे थे। दोनों का वीडियो और फोटो खूब वायरल हुआ था।

भरी मेट्रो में थप्पड़ मारने वाला कपल

किस करने के अलावा मेट्रो में कई कपल्स को लड़ते-झगड़ते देखा गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। एक ऐसा ही कपल था जो मेट्रो में एक-दूसरे को चांटे मार रहा था। दोनों  एक-दूसरे के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल भी कर रहे थे।

स्प्रे वाली आंटी

मेट्रो में दो आंटियों की लड़ाई भी काफी वायरल हुई थी जो सीट को लेकर हुई थी। दोनों के बीच की बहस इतनी ज्यादा हो गई थी कि एक आंटी ने दूसरी आंटी पर पेपर स्प्रे से हमला कर दिया। दोनों आंटियों का झगड़े वाला वीडियो काफी वायरल हुआ था।

 

रिबन कटिंग सेरेमनी

मेट्रो में रिबन कटिंग सेरेमनी का भी वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ लोगों ने दरवाजे पर रिबन लगा दिया था, बाहर से मेट्रो में चढ़ने वाले लोगों से रिबन कटवाया था। इसका वीडियो भी खूब वायरल हुआ था।

 

Exit mobile version