News Room Post

PM Modi: जानें, कैसे यूक्रेन मुद्दे में PM मोदी ने ढूंढ निकाला चुनावी एंगल, बजाई परिवारवादियों की बैंड, कहा- भारत का मजबूत होना जरूरी है

pm modi

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बहराइच पहुंचें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी जनसभा को संबोधित करने के दौरान आज यानी की मंगलवार को यूक्रेन मुद्दे का जिक्र किया। उन्होंने जनसभा में यूक्रेन मुद्दे का हवाला देकर लोगों से भारत को ताकतवर बनाने की अपील की है। उन्होंने लोगों से कहा कि आपका एक–एक वोट भारत को मजबूत बना सकता है। उन्होंने कहा कि आप देख सकते हैं कि यूक्रेन और रूस के बीच वर्तमान में किस तरह संघर्ष का सिलसिला जारी है। ऐसी परिस्थिति में भारत का मजबूत होना अनिवार्य है और भारत तभी मजबूत होगा, जब यह किसी मजबूत हाथों में होगा। ऐसे में आपका एक-एक वोट भारत को मजबूत बनाने की दिशा में अहम किरदार अदा कर सकता है।

पीएम मोदी ने आगे इसे एक उदारहण के रूप में समझाते हुए कहा कि आप देख सकते हैं कि जब किसी स्कूल में कोई मास्टर ढीला ढाला होता है, तो वहां पढ़ने वाले छात्र उसकी कदर नहीं करते हैं। ठीक वैसा ही भारत के साथ भी होगा। अगर आपने इसे किसी मजबूत हाथों में नहीं सौंपा, तो भारत एक कमजोर राष्ट्र के रूप में उभरकर सामने आएगा। रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हम सभी का मुख्य ध्येय भारत और उत्तर प्रदेश को समृद्ध बनाना है। उन्होंने आगे कहा कि हमारे पूर्वजों ने भारत को आजादी दिलाने की दिशा में अपने प्राणों की आहुति दी है। ऐसे अब यह हमारी जिम्मेदारी बनती है कि इसे किसी भी तरह से कमजोर नहीं होने दें और इस राष्ट्र को मजबूत बनाने की दिशा में आपके वोट की निर्णायक भूमिका रहेगी। आइए, आगे आपको बताते हैं कि उन्होंने क्या कुछ कहा है।

परिवारवाद पर भी साधा निशाना

ध्यान देने वाली बात यह है कि अब तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जितनी भी चुनावनी रैलियों को संबोधित किया है, उन सभी में उन्होंने परिवारवाद पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि परिवारवाद विकास की राह में बाधा उत्पन्न करता है, जिस पर विराम लगाने की आवश्यकता है। पीएम  मोदी ने आगे कहा कि 2014 से लेकर 2017 तक हमने प्रदेश में परिवारवाद के बहुत से कामकाज देखे। इसके अलावा पीएम मोदी ने योगी सरकार की कार्यशैली का जिक्र कर कहा कि प्रदेश में बीजेपी के शासनकाल से पूर्व डर का माहौल रहता था। लोग कानून-व्यवस्था की धज्जियां उड़ाने से बिल्कुल भी गुरेज नहीं किया करते थे, लेकिन आज अगर सूबे में विकास और शांति की बयार बह रही है, तो इसका पूरा श्रेय सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ को जाता है। बता दें कि प्रदेश में अब दो चरणों के चुनाव हो चुके हैं और बकाया के चरणों के चुनाव आगामी दिनों में प्रस्तावित है। वर्तमान में सभी दलों के राजनेता अपनी-अपनी पार्टी के पक्ष में मतदाताओं को रिझाने की दिशा में एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं। ऐसे में अब इन्हें कितनी कामयाबी मिल पाती है। इस पर पूरे सूबे की निगाहें टिकी रहेंगी ।

Exit mobile version