News Room Post

CBSE Board Result 2024: जानिए सीबीएसई बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा के नतीजे कब घोषित होंगे?, इस तरह देख सकेंगे रिजल्ट

नई दिल्ली। सीबीएसई बोर्ड की 10वीं और 12वीं की बोर्ड की इस साल परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए ये खबर है। मीडिया की खबरों के मुताबिक सीबीएसई बोर्ड जल्दी ही 10वीं और 12वीं परीक्षा के नतीजे घोषित करने वाला है। बताया जा रहा है कि अगले महीने यानी मई के पहले हफ्ते में ही सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के नतीजे आ सकते हैं। इसकी वजह लोकसभा के चुनाव हैं। सीबीएसई की 10वीं और 12वीं परीक्षा में लाखों छात्र शामिल हुए थे। 10वीं की परीक्षा में 21 लाख और 12वीं की सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में 17 लाख छात्र बैठे थे।

सीबीएसई ने इस साल 15 फरवरी से 13 मार्च यानी करीब 1 महीने तक 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा कराई थी। साल 2023 में सीबीएसई ने मई के महीने में 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित किए थे। यानी अगर इस साल मई के पहले हफ्ते में सीबीएसई ने नतीजे घोषित कर दिए, तो पिछले साल के मुकाबले इस बार जल्दी 10वीं और 12वीं के नतीजे आएंगे। मीडिया की खबरों के अनुसार सीबीएसई पहले 10वीं परीक्षा के नतीजे घोषित करेगा। सीबीएसई बोर्ड की 10वीं परीक्षा के नतीजे 6 से 11 मई के बीच घोषित किए जा सकते हैं। cbse.nic.in पर जाकर छात्र अपने नतीजे देख सकेंगे।

सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा के नतीजे देखने के लिए पहले छात्रों को cbse.nic.in वेबसाइट पर जाना होगा। यहां होमपेज पर 10वीं और 12वीं परीक्षा के रिजल्ट के लिंक दिए होंगे। इन लिंक पर क्लिक करने के बाद छात्रों को अपने रोल नंबर से लॉग इन करना होगा। लॉग इन करते ही सीबीएसई की वेबसाइट पर 10वीं या 12वीं परीक्षा में संबंधित छात्र की मार्कशीट स्क्रीन पर आ जाएगी। छात्र इस मार्कशीट का प्रिंट आउट भी ले सकेंगे।

Exit mobile version