News Room Post

New Parliament Building Inauguration: कल नए संसद भवन का उद्घाटन समारोह, जानिए कितने बजे होगा कौन सा कार्यक्रम

new parliament 56

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी कल यानी रविवार को नए संसद भवन का उद्घाटन करने वाले हैं। नए संसद भवन के उद्घाटन का समारोह 2 सत्रों में होगा। सुबह का सत्र 7.15 बजे से सुबह 9.30 बजे तक होगा। इसके बाद उद्घाटन समारोह दूसरा सत्र दोपहर 12 बजे से 2.30 बजे तक चलने की संभावना है। जानकारी के मुताबिक सुबह 7.15 मिनट पर पीएम नए संसद भवन परिसर में आएंगे। इसके बाद 7.30 बजे से सुबह 8.30 बजे तक महात्मा गांधी की प्रतिमा के निकट बनाए गए पंडाल में पूजा-अर्चना में हिस्सा लेंगे। पूजा के बाद पीएम मोदी और गणमान्य लोग अधीनम के पुरोहितों के साथ नए संसद भवन के लोकसभा कक्ष में जाएंगे। वहां सेंगोल को लोकसभा अध्यक्ष के आसन के पास स्थापित किया जाएगा। इसके बाद सुबह 9 बजे से 9.30 बजे तक सर्वधर्म प्रार्थना सभा होगी।

नए संसद भवन में लोकसभा कक्ष।

नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह का दूसरा सत्र संसद भवन परिसर में होगा। मंच पर पीएम मोदी और अन्य गणमान्य लोग रहेंगे। 12.07 बजे राष्ट्रगान और फिर लोकसभा के उपाध्यक्ष 12.10 बजे स्वागत भाषण देंगे। 12.29 बजे उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और 12.33 बजे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का संदेश पढ़ा जाएगा। 12.38 बजे राज्यसभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का भाषण होना है, लेकिन कांग्रेस ने समारोह का बहिष्कार किया है। ऐसे में खरगे का कार्यक्रम में हिस्सा लेना संभव नहीं दिख रहा। इसके बाद 12.43 बजे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का संबोधन होगा। 1.05 बजे पीएम मोदी नए संसद भवन के उद्घाटन के मौके पर 75 रुपए का नया सिक्का जारी करेंगे। इसके बाद 1.10 बजे से पीएम मोदी संबोधन करेंगे।

नए संसद भवन में राज्यसभा कक्ष।

नए संसद भवन को बनाने का आग्रह लोकसभा और राज्यसभा ने 5 अगस्त 2019 को सरकार से किया था। इसकी वजह ये है कि पुराना संसद भवन अब कई जगह से टूटने लगा है। इसके बाद सरकार ने साल 2020 में टाटा प्रोजेक्ट्स को इसे बनाने का काम दिया। 10 दिसंबर 2020 को पीएम नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन का शिलान्यास किया था। पहले नए संसद भवन को बनाने में 861 करोड़ रुपए खर्च होने की बात थी, लेकिन ये लागत 1200 करोड़ रुपए हो गई। नया संसद भवन 4 मंजिल का है। इसमें लोकसभा में 888 और राज्यसभा में 384 सदस्यों के बैठने की व्यवस्था है। पुराने संसद भवन में लोकसभा के 550 और राज्यसभा के 250 सदस्यों के बैठने की जगह थी। नए संसद भवन में केंद्रीय कक्ष नहीं है। दोनों सदनों की संयुक्त बैठक लोकसभा में ही कराई जाएगी। इसके अलावा सांसदों के लिए लाउंज, लाइब्रेरी, कई समिति कक्ष, डाइनिंग और पार्किंग की व्यवस्था यहां की गई है।

Exit mobile version