News Room Post

Know What Are New Ayushman Bharat Yojana Proposal In Hindi: मुफ्त इलाज देने वाली आयुष्मान भारत योजना में बड़े बदलाव की सिफारिश, जानिए क्या कर सकती है मोदी सरकार

Know What Are New Ayushman Bharat Yojana Proposal In Hindi: अखबार की खबर बताती है कि आयुष्मान भारत के लिए बजट में जो प्रावधान किया गया, उससे भी कम खर्च हो रहा है। साल 2024 में आयुष्मान भारत के लिए बजट में 7200 करोड़ दिए गए थे। फिर इसे संशोधित कर 6800 करोड़ किया गया। जबकि, खर्च 6670 करोड़ रहा। इस साल वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में जो बजट पेश किया, उसमें आयुष्मान भारत के लिए 9406 करोड़ रुपए रखे गए हैं।

नई दिल्ली। अगर आपके पास आयुष्मान भारत के तहत सालाना 5 लाख तक मुफ्त इलाज कराने का कार्ड है, तो ये खबर आपके लिए है। अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस ने केंद्र सरकार की तरफ से संसद में पेश अनुदान की मांग पर पेश की गई रिपोर्ट के हवाले से बताया है कि आयुष्मान भारत योजना में बड़ा बदलाव किया जा सकता है। अखबार की खबर के मुताबिक स्वास्थ्य मामलों की संसद की स्थायी समिति ने आयुष्मान भारत योजना के तहत सालाना 10 लाख तक मुफ्त इलाज की सुविधा देने की सिफारिश की है। संसद की समिति का कहना है कि स्वास्थ्य पर बहुत खर्च होता है। संसद की समिति ने इसके अलावा आयुष्मान भारत योजना के तहत उम्र घटाने की सिफारिश भी की है।

अखबार के अनुसार स्वास्थ्य मामलों पर संसद की स्थायी समिति ने कहा है कि आयुष्मान भारत योजना के लिए उम्र की सीमा को घटाकर 60 साल या उससे ज्यादा किया जाए। बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के दौरान वादा किया था कि फिर सरकार बनने पर 70 साल या उससे ज्यादा उम्र के सभी वर्गों के लोगों को आयुष्मान भारत के तहत मुफ्त इलाज की सुविधा दी जाएगी। इस वादे को उन्होंने पूरा भी किया है। वहीं, बीपीएल परिवारों के लिए आयुष्मान भारत में उम्र की कोई सीमा नहीं है। संसद की स्थायी समिति का कहना है कि उम्र घटाने से आयुष्मान भारत का दायरा बढ़ाया जा सकेगा।

अखबार की खबर बताती है कि आयुष्मान भारत के लिए बजट में जो प्रावधान किया गया, उससे भी कम खर्च हो रहा है। साल 2024 में आयुष्मान भारत के लिए बजट में 7200 करोड़ दिए गए थे। फिर इसे संशोधित कर 6800 करोड़ किया गया। जबकि, खर्च 6670 करोड़ रहा। इस साल वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में जो बजट पेश किया, उसमें आयुष्मान भारत के लिए 9406 करोड़ रुपए रखे गए हैं। इसकी वजह ये है कि सभी 70 साल या उससे ज्यादा उम्र के लोगों के लिए योजना का दायरा बढ़ाया गया है। वहीं, ओडिशा और दिल्ली में भी आयुष्मान भारत योजना लागू होगी। इन राज्यों में अब तक गैर बीजेपी सरकारें थीं। जिन्होंने आयुष्मान भारत योजना को लागू नहीं किया था।

Exit mobile version