पटना। आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव का एक ताजा वीडियो आया है। इसमें लालू यादव अपने बेटे और नीतीश सरकार में मंत्री तेजप्रताप यादव और आरजेडी के तमाम नेताओं के साथ बैठकर डांस देख रहे हैं। आप सोचेंगे कि इस वीडियो में आखिर खास क्या है! लालू यादव अगर डांस देख रहे हैं, तो देख ही सकते हैं। लेकिन आप जो सोच रहे हैं, वैसा नहीं है। लालू यादव का जो वीडियो आया है, उसमें वो अपने बेटे तेजप्रताप और आरजेडी नेताओं के साथ एक खास तरह का डांस देख रहे हैं। इस डांस का नाम आप में से बहुतों ने शायद सुना भी नहीं होगा।
लालू ने बेटे तेजप्रताप और आरजेडी के नेताओं के साथ जिस डांस का मजा लिया, उसे बिहार समेत पूर्वांचल में ‘लौंडा नाच’ कहते हैं। क्यों नाम सुनकर आप चौंके जरूर होंगे? जी हां। डांस के इस खास तरीके को लौंडा नाच ही कहा जाता है और ये पूर्वांचल में काफी फेमस है। लालू ने अपने बेटे और पार्टी नेताओं के साथ लौंडा नाच अपनी पत्नी राबड़ी देवी के सरकारी आवास में देखा। मंच पर गाने के संग डांस हो रहा था। वहीं, सामने आंगन में कुर्सी डालकर बैठे लालू यादव और तेजप्रताप यादव समेत आरजेडी के नेता लौंडा नाच का मजा उठा रहे थे। देखिए लौंडा नाच देखते हुए लालू यादव का वीडियो। फिर आपको बताते हैं कि आखिर इसे लौंडा नाच कहा क्यों जाता है।
राबड़ी आवास में हुआ लौंडा नाच, लालू-तेज प्रताप समेत मौजूद रहे RJD के तमाम नेता. pic.twitter.com/vbx6meEkAv
— Utkarsh Singh (@UtkarshSingh_) September 20, 2023
तो आपने लौंडा नाच देखते हुए लालू यादव का वीडियो तो देख ही लिया होगा। अब आपको बताते हैं कि आखिर डांस के इस तरीके को लौंडा नाच क्यों कहते हैं? इसे लौंडा नाच इस वजह से कहा जाता है, क्योंकि इसमें पुरुष ही महिलाओं के कपड़े पहनकर डांस करते हैं। लौंडा नाच करने वाले अपना मेकअप इतना जबरदस्त करते हैं कि पास आए बगैर आपको पता तक नहीं चलता कि वे महिलाएं नहीं, पुरुष हैं। लौंडा नाच का प्रचलन बिहार और पूर्वांचल में 19वीं सदी में हुआ। तब महिलाओं को सार्वजनिक तौर पर डांस करने की मंजूरी नहीं थी। तब छोटी जाति के पुरुष मेकअप कर और महिलाओं का रूप लेकर डांस करते थे। लौंडा नाच के सबसे नामचीन कलाकार रामचंद्र माझी हैं। वो 92 साल के हैं और 80 साल से लौंडा नाच कर रहे हैं। रामचंद्र छपरा के रहने वाले हैं। एक अन्य मशहूर लौंडा नाच कलाकार लखीचंद भी हैं।