News Room Post

Gujarat: बीजेपी-कांग्रेस के मुद्दे पर क्रिकेटर रवींद्र जडेजा के परिवार में है तनातनी? जानिए पत्नी रिवाबा और बहन नैना क्या बोलीं

rivaba jadeja and naina jadeja

जामनगर। गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए पहले दौर की वोटिंग चल रही है। इस दौर में सबकी नजरें एक खास सीट पर हैं। ये सीट जामनगर उत्तरी है। इस सीट से क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा मैदान में हैं। रिवाबा एक तो सेलिब्रिटी पति की बीवी हैं। ऊपर से उनकी सीट इस वजह से भी चर्चा में है क्योंकि उनकी ननद यानी रवींद्र की बहन नैना जडेजा कांग्रेस की तरफ से अपनी भाभी के खिलाफ प्रचार का जिम्मा उठा चुकी हैं। आज मतदान के दौरान भाभी रिवाबा और ननद नैना ने इस चुनाव के बारे में अपनी अपनी बात कही। पहले आपको बताते हैं कि रिवाबा ने क्या कहा?

रिवाबा ने राजकोट में वोट डालने के बाद कहा कि राजनीति में पहली बार नहीं है कि एक ही परिवार के लोग अलग-अलग पार्टियों से जुड़े हैं। उन्होंने कहा कि मुझे जामनगर की जनता पर भरोसा है। हम समग्र विकास पर ध्यान देंगे। यहां इस बार भी बीजेपी अच्छे अंतर से चुनाव जरूर जीतेगी। बता दें कि रिवाबा काफी समय से चैरिटी के काम भी करती रही हैं। इसी चैरिटी के दम पर उनको बीजेपी का टिकट भी मिला है। रिवाबा के पक्ष में उनके पति रवींद्र जडेजा ने भी जमकर प्रचार किया और रोड-शो करके घर-घर जाकर वोट भी मांगे थे।

वहीं, भाभी रिवाबा के बारे में कांग्रेस की नेता नैना जडेजा ने भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने मीडिया से कहा कि जामनगर में कई परिवारों के सदस्य अलग-अलग पार्टियों के लिए काम करते हैं। अपनी विचारधारा से मैं संतुष्ट हूं। में अपना 100 फीसदी पार्टी को दिया है। मेरे भाई के लिए मेरा प्यार पहले जैसा ही है। उन्होंने कहा कि भाभी जरूर बीजेपी से चुनाव लड़ रही हैं, लेकिन भाभी के तौर पर वो काफी अच्छी हैं। वहीं, कांग्रेस समर्थक रवींद्र के पिता अनिरुद्ध सिंह जडेजा ने कहा कि पार्टी का मामला परिवार से अलग है। कई साल से वो कांग्रेस के साथ हैं। परिवार में की समस्या नहीं है।

रवींद्र जडेजा के साथ रिवाबा और नैना (फाइल फोटो)
Exit mobile version