News Room Post

Lalu Yadav: बिहार के सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत के राजनीति में आने की अटकलों पर आई आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की प्रतिक्रिया, बेटे तेजस्वी के बारे में किया ये दावा

Lalu Yadav: आरजेडी के सुप्रीमो लालू यादव ने रविवार को बिहार के सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के बारे में अपनी राय रखी। साथ ही अपने बेटे तेजस्वी यादव के सियासी करियर के बारे में भी बड़ा दावा किया। लालू यादव अपने करीब डॉ. चंद्रिका प्रसाद यादव की श्रद्धांजलि सभा में हिस्सा लेने बिहार के जहानाबाद जिले के मीरा बीघा टेंपल सिटी पहुंचे थे। लालू यादव का स्वागत आरजेडी के विधायक सुदय यादव और तमाम समर्थकों ने किया।

जहानाबाद। आरजेडी के सुप्रीमो लालू यादव ने रविवार को बिहार के सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के बारे में अपनी राय रखी। साथ ही अपने बेटे तेजस्वी यादव के सियासी करियर के बारे में भी बड़ा दावा किया। लालू यादव अपने करीब डॉ. चंद्रिका प्रसाद यादव की श्रद्धांजलि सभा में हिस्सा लेने बिहार के जहानाबाद जिले के मीरा बीघा टेंपल सिटी पहुंचे थे। लालू यादव का स्वागत आरजेडी के विधायक सुदय यादव और तमाम समर्थकों ने किया। इस दौरान आरजेडी कार्यकर्ताओं ने लालू यादव के समर्थन में जमकर नारेबाजी की। लालू यादव समर्थकों के साथ ही चंद्रिका यादव की श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे।

बिहार के सीएम और जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के राजनीति में आने की खूब अटकलें लग रही हैं।

डॉ. चंद्रिका प्रसाद यादव की श्रद्धांजलि सभा में आए लालू यादव ने मीडिया से भी बात की। मीडिया ने लालू यादव से नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के बारे में प्रतिक्रिया पूछी। निशांत कुमार के राजनीति में आने की अटकलें आजकल गर्माई हैं। इस पर लालू यादव ने पूछे गए सवाल पर ज्यादा विस्तार से कुछ भी नहीं कहा। सिर्फ बोले कि हां, आ रहे हैं। लालू यादव का ये बयान ऐसा लगा जैसे कि वो नीतीश कुमार के बेटे को ज्यादा तरजीह नहीं दे रहे। जबकि, लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने निशांत कुमार का राजनीति में आना जरूरी बताया था। तेजस्वी यादव ने ये भी कहा था कि अगर निशांत कुमार राजनीति में नहीं आए, तो बीजेपी उनके पिता नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू को हजम कर जाएगी।

लालू यादव से जब एक सर्वे के बारे में सवाल किया गया, तब आरजेडी सुप्रीमो ने दावा किया कि इस साल नवंबर में बिहार में जब विधानसभा का चुनाव होगा, तो तेजस्वी यादव के नेतृत्व में ही सरकार बनेगी। लालू यादव ने कहा कि मौजूदा एनडीए सरकार से जनता ऊब चुकी है और अब बदलाव चाहती है। आरजेडी मुखिया लालू यादव ने कहा कि बिहार की जनता ऐसी सरकार चाहती है, जो उनके हितों की रक्षा कर सके। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बनने वाली आरजेडी सरकार बिहार को विकास की राह पर आगे ले जाएगी। लालू यादव के इस बयान पर बीजेपी की भी प्रतिक्रिया आई है। वो भी सुनिए।

Exit mobile version