News Room Post

Mamata Banerjee In NITI Ayog Meeting: नीति आयोग की बैठक में क्या करेंगी ममता बनर्जी?, खुद बताया प्लान

mamata banerjee

नई दिल्ली। आज दिल्ली में नीति आयोग की बैठक हो रही है। इस बैठक की अध्यक्षता पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे। नीति आयोग की इस बैठक पर सभी की नजर है। इसकी वजह पश्चिम बंगाल की सीएम और टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी हैं। झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के अलावा ममता बनर्जी ही नीति आयोग की बैठक में हिस्सा लेने वाली विपक्षी सरकार की सीएम हैं। बजट में अपने राज्य के प्रति भेदभाव का आरोप लगाते हुए कांग्रेस शासित राज्यों के सीएम इस बैठक में शामिल नहीं हो रहे हैं। इनमें कर्नाटक के सिद्धारामैया, तेलंगाना के रेवंत रेड्डी और हिमाचल प्रदेश के सुखविंदर सिंह सुक्खू हैं। इनके अलावा तमिलनाडु की डीएमके सरकार के सीएम एमके स्टालिन, पंजाब के सीएम भगवंत मान, दिल्ली के मंत्रियों और केरल की वाममोर्चा सरकार के सीएम पिनरई विजयन ने भी नीति आयोग की बैठक का बहिष्कार किया है।

नीति आयोग की बैठक में हिस्सा लेने की बात ममता बनर्जी ने पहले ही कह दी थी। बीच में ये खबर जरूर आई कि ममता बनर्जी नीति आयोग की बैठक में शामिल नहीं होंगी, लेकिन उन्होंने फिर से कार्यक्रम तय किया और दिल्ली आने की तस्दीक की। ममता बनर्जी ने कोलकाता एयरपोर्ट पर कहा कि अगर विपक्ष शासित राज्यों से भेदभाव के अलावा पश्चिम बंगाल और उसके पड़ोसी राज्यों को विभाजित करने की साजिश संबंधी मामलों पर विरोध दर्ज कराने का मौका मिला, तो ऐसा करूंगी। वरना बैठक से बाहर चली जाऊंगी। ममता बनर्जी ने ये भी बताया कि उनको 7 दिन पहले अपना लिखित भाषण भेजने के लिए कहा गया था। ममता ने कहा कि जो सीएम बैठक में शामिल नहीं हो रहे हैं, उनकी ओर से भी वो और हेमंत सोरेन नीति आयोग की बैठक में बोलेंगे।

अब सबकी नजर इस पर है कि नीति आयोग की बैठक के दौरान ममता बनर्जी क्या करती हैं? अगर ममता बनर्जी बैठक का बहिष्कार कर बाहर आती हैं, तो उनका साथ हेमंत सोरेन भी देते हैं या नहीं? फिलहाल ममता बनर्जी के बयान से ये तो साफ हो गया है कि वो सीएम के तौर पर नहीं, विपक्षी गठबंधन के नेता के तौर पर इस बैठक में बात रखने जा रही हैं।

Exit mobile version