News Room Post

CBSE 10th And 12th Board Exam Admit Card: सीबीएसई की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के एडमिट कार्ड कब हो सकते हैं जारी?, जानिए यहां

CBSE 10th And 12th Board Exam Admit Card: सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होने जा रही हैं। सीबीएसई की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाएं 4 अप्रैल तक चलेंगी। सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा में इस साल करीब 44 लाख छात्र-छात्राएं हिस्सा लेंगे। परीक्षा शुरू होने में ज्यादा दिन नहीं बचे हैं। ऐसे में छात्रों के मन में ये सवाल जरूर उमड़ रहा होगा कि सीबीएसई की तरफ से उनको 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षाओं का एडमिट कार्ड कब जारी किया जाएगा।

नई दिल्ली। सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होने जा रही हैं। सीबीएसई की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाएं 4 अप्रैल तक चलेंगी। सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा में इस साल करीब 44 लाख छात्र-छात्राएं हिस्सा लेंगे। परीक्षा शुरू होने में ज्यादा दिन नहीं बचे हैं। ऐसे में छात्रों के मन में ये सवाल जरूर उमड़ रहा होगा कि सीबीएसई की तरफ से उनको 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षाओं का एडमिट कार्ड कब जारी किया जाएगा। माना जा रहा है कि सीबीएसई जनवरी के अंतिम या फरवरी के पहले हफ्ते में बोर्ड परीक्षाओं के एडमिट कार्ड जारी कर लेगा। रेगुलर और प्राइवेट परीक्षा देने वाले छात्रों के एडमिट कार्ड अलग-अलग तरह से उनको मिल सकेंगे।

सीबीएसई की तरफ से अपने पोर्टल cbse.gov.in पर एडमिट कार्ड जारी होंगे। जो छात्र-छात्राएं बतौर रेगुलर स्कूलों से पढ़ाई कर रहे हैं, उनको स्कूल से ही सीबीएसई परीक्षा का एडमिट कार्ड मिलेगा। इस एडमिट कार्ड पर छात्र या छात्रा के स्कूल के प्रिंसिपल के दस्तखत होंगे। वहीं, प्राइवेट परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राओं को सीबीएसई की उपरोक्त वेबसाइट से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा। एडमिट कार्ड में छात्र का नाम, रोल नंबर, परीक्षा केंद्र का पता जैसी जरूरी जानकारियां होंगी। प्राइवेट परीक्षार्थी सीबीएसई की वेबसाइट में एडमिट कार्ड के लिंक से इसे डाउनलोड कर सकेंगे। सीबीएसई की परीक्षा देने जा रहे छात्रों को हर इम्तिहान के दिन एडमिट कार्ड साथ ले जाना होगा। अगर एडमिट कार्ड न ले गए, तो संबंधित छात्र या छात्रा सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा नहीं दे सकेंगे।

बता दें कि साल 2023 में सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए 8 फरवरी को एडमिट कार्ड जारी किया था। जबकि, 2024 में 5 फरवरी को सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी हुए थे। छात्र-छात्राओं को चाहिए कि वे एडमिट कार्ड मिलते ही ठीक से देख लें कि उसमें दी गई जानकारियां सही हैं या नहीं। अगर किसी तरह की कोई गलती दिखती है, तो तत्काल रेगुलर छात्र अपने स्कूल प्रबंधन से और प्राइवेट छात्र सीबीएसई से संपर्क करें। ताकि उस गलती को सुधारा जा सके।

Exit mobile version