News Room Post

Omicron: जानें, कब, कैसे और कहां करवा सकते हैं आप बूस्टर डोज के लिए रजिस्ट्रेशन

बूस्टर डोज

नई दिल्ली। वर्तमान हालात को देखकर आप इतना तो जरूर समझ गए होंगे कि कोरोना का कहर अभी थमा नहीं है। जिस तरह दक्षिण अफ्रीका से शुरू हुआ ओमीक्रॉन का कहर भारत समेत दूसरे देशों को अपने कहर का शिकार बना रहा है, उससे एक बात तो साफ है कि अभी हमें पाबंदियों के सहारे ही जीना होगा। लिहाजा, थोड़ी-सी भी लापरवाही हमारे लिए खतरे का सबब बन सकती है। वहीं, जिस तरह कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रोन के मामले सामने आ रहे हैं, उसे ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार अपनी तमाम तैयारियों को दुरूस्त कर लेना चाह रही है। सरकार नहीं चाहती है कि पहली और दूसरी लहर जैसी भयावह स्थितियों का सामना हमें फिर करना पड़ जाए, लिहाजा यह हमारे लिए जरूरी है कि हम थोड़ी-सी भी लापरवाही बरतने से बचें। इन्हीं सब भयावह संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए बीते शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के नाम अपने संबोधन में कोरोना से जुड़े कई मसलों का जिक्र किया जिसमें सबसे प्रमुख ओमीक्रॉन का बढ़ता कहर था। ओमीक्रॉन के बढ़ते कहर को ध्यान में रखते हुए यह जरूरी है कि सभी लोगों का वैक्सीनेशन हो सकें।

 

इस दिशा में अपनी प्रतिबद्धता का परिचय देते हुए उन्होंने कहा कि सरकारी आंकड़ों के मुताबिक अब तक 60 फीसद से भी अधिक लोगों को वैक्सीन लगाया जा चुका है। वहीं, ओमीक्रॉन से लड़ने के लिए सभी लोगों को विशेषतौर पर 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों और 15 से 18 साल के मध्य के किशोरों को वैक्सीन लगाने की दिशा में प्रयास किए जाएंगे, ताकि कोरोना के कहर से दोहरी ताकत से लड़ा जा सकें।

वहीं, आगामी 20 जनवरी से 15 से 18 साल के बच्चों को वैक्सीन लगाने के लिए सरकार की तरफ से अभियान की शुरूआत की जा रही है, तो आइए आगे आपको विस्तार से बताते हैं कि आखिर कैसे कब इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू होने जा रही है।

बता दें कि 15 से 18 साल के बच्चों को वैक्सीन लगाने के लिए कोविन ऐप पर रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। इसके अलावा बच्चों के इतर 60 साल से अधिक की उम्र के लोगों का रजिस्ट्रेशन इसी ऐप में किया जाएगा। बच्चों को वैक्सीन लगाने की शुरूआत आगामी 3 जनवरी से शुरू होने जा रही है, तो वहीं बुजुर्गों को अतरिक्त बूस्टर डोज से युक्त करने के लिए आगामी 10 जनवरी से अभियान शुरू होने जा रहा है। लिहाजा कोई भी बुजुर्ग या बच्चा कोविन एप पर खुद का रजिस्ट्रेशन कराकर वैक्सीन लगवाने के लिए समय निर्धारित करवा सकता है।

पड़ सकती है इन दस्तावेजों की जरूरत

वहीं, रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए आधार कार्ड, पहचान पत्र या ड्राइविंग लाइसेंस जैसे परिपत्रों की आवश्यकता होगी, लेकिन अगर जिन किशोरों के पास इन परिपत्र नहीं हैं, तो वे अपने स्कूल के कागजात के जरिए कोविन एप पर बुकिंग करवा सकते हैं। भारत सरकार की तरफ से अब तक बच्चों को वैक्सीन लगवाने के लिए दो ही टीकों की मंजूरी दी गई है। जिसमें से पहला भारत बायोटेक की कोवाक्सिन और दूसरा जायडस कैडिला की जायकोव-डी है। बच्चों को कौन-सा टीका मुहैया कराया जाएगा और किस समय कराया जाएगा। इन तमाम बातों की जानकारी कोविन एप पर उपलब्ध रहेगी।

वहीं, मिली जानकारी के मुताबिक, 10 जनवरी से शुरू होने जा रहे टीकाकरण अभियान के लिए आगामी 8 जनवरी से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो सकती है। इसके साथ ही जिस तरह से ओमीक्रॉन के मामले सामने आ रहे हैं, उसे ध्यान में रखते हुए अब कोरोना की तीसरी डोज के बारे में भी फैसला किया जा सकता है, लेकिन अभी इस पर अंतिम फैसला नहीं लिया गया है। इसे लेकर अभी विचार विमर्श का सिलसिला जारी है। बहुत जल्द ही इस पर अंतिम मुहर लगाई जा सकती है।

Exit mobile version