News Room Post

Atiq Ahmed: कहां है बमबाज गुड्डू मुस्लिम और क्या है माफिया अतीक के गैंग से जुड़ी ताजा खबरें? यहां जानिए

atiq ashraf guddu muslim

प्रयागराज। माफिया अतीक अहमद और उसके भाई खालिद अजीम अशरफ की हत्या हो चुकी है। दोनों की हत्या 15 अप्रैल को सनी सिंह, लवलेश तिवारी और अरुण मौर्य नाम के शूटर ने की। इसके बाद अब पुलिस और यूपीएसटीएफ की सारी निगाह अतीक के गुर्गों और उमेश पाल हत्याकांड में शामिल आरोपियों पर है। अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन और बमबाज गुड्डू मुस्लिम की खासतौर पर तलाश की जा रही है। उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी साबिर की भी तलाश है। वहीं, अतीक गैंग के बारे में कुछ और अपडेट्स भी सामने आए हैं। एक-एक कर ये अपडेट आपको बताते हैं।

अतीक की बीवी शाइस्ता परवीन और बमबाज गुड्डू मुस्लिम की फाइल फोटो।

पहले बात करते हैं गुड्डू मुस्लिम की। उमेश पाल की हत्या के दौरान बमबाजी करते दिखे गुड्डू मुस्लिम का कुछ अता-पता नहीं है। उसकी आखिरी लोकेशन ओडिशा-छत्तीसगढ़ सीमा पर सोहेला में मिली थी। फरार हुआ बमबाज गुड्डू मुस्लिम मेरठ में अतीक के जीजा डॉक्टर अखलाक के घर पहुंचा था। वहां से झांसी और अन्य जगह होते हुए वो छत्तीसगढ़ और ओडिशा तक गया। उसकी लोकेशन दिल्ली के आईएसबीटी, राजस्थान के उदयपुर और जयपुर, बिहार के भागलपुर, पश्चिम बंगाल के रायगंज में भी मिली। वहीं, अतीक की बीवी शाइस्ता परवीन और शूटर साबिर की लोकेशन भी पुलिस को नहीं मिल रही है। शाइस्ता को पनाह देने के आरोप में कौशांबी से पुलिस ने 3 लोगों को पकड़ा भी है।

एक अपडेट ये भी है कि प्रयागराज पुलिस को अतीक अहमद की बेनामी संपत्तियों के बारे में और जानकारी मिली है। बताया जा रहा है कि उसने वक्फ की कई जमीनों पर भी कब्जा किया था। एक कब्रिस्तान पर भी कब्जा कर प्लॉट बेच दिए थे। पुलिस और यूपीएसटीएफ अब उन जगहों की तलाश में जुटी हैं, जहां अतीक ने अवैध रूप से सरकारी जमीनों को कब्जे में लेकर उससे काफी रकम बनाई थी।

अतीक अहमद के जेल में बंद बेटे उमर और अली की फाइल फोटो।

सूत्रों के हवाले से ये खबर भी पुलिस को मिली है कि अतीक और अशरफ की मौत के बाद उसकी कई सौ करोड़ की संपत्ति के लिए गुर्गों में गैंगवॉर भी छिड़ सकती है। अतीक का बेटा असद पुलिस से एनकाउंटर में मारा जा चुका है। दो बेटे उमर और अली जेल में हैं। वहीं, दो नाबालिग बेटे बाल सुधार गृह में हैं। अशरफ की बीवी जैनब फातिमा, अतीक की बहन और बीवी भी फरार हैं। ऐसे में फिलहाल माफिया अतीक और अशरफ की संपत्तियों पर हक जताने वाला कोई भी सामने नहीं है। सूत्रों के मुताबिक अब अतीक और अशरफ के गुर्गे इन दोनों के अवैध कारोबार और संपत्ति पर काबिज होने की फिराक में हैं। ऐसे में इन गुर्गों के बीच गैंगवॉर रोकने के लिए पुलिस सभी को गिरफ्तार करने की पुरजोर कोशिश कर रही है। अतीक के गैंग में 135 गुर्गे थे। इनमें से कई जेल में हैं। जबकि, ज्यादातर बाहर हैं।

अतीक के बेटे असद की फाइल फोटो। वो पुलिस से मुठभेड़ में मारा जा चुका है।
Exit mobile version