News Room Post

Modi 3.0 Oath Ceremony: आज शाम तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेंगे नरेंद्र मोदी, जानिए किनको बना सकते हैं अपनी सरकार में मंत्री

Modi 3.0 Oath Ceremony: नरेंद्र मोदी आज शाम को लगातार तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेने जा रहे हैं। वो जवाहरलाल नेहरू के बाद दूसरे ऐसे नेता होंगे, जो लगातार तीसरी बार पीएम बनेंगे। पीएम के तौर पर मोदी तो शपथ लेंगे ही, उनके अलावा तमाम सांसदों को भी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु पद और गोपनीयता की शपथ दिलाने जा रही हैं।

नई दिल्ली। नरेंद्र मोदी आज शाम को लगातार तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेने जा रहे हैं। वो जवाहरलाल नेहरू के बाद दूसरे ऐसे नेता होंगे, जो लगातार तीसरी बार पीएम बनेंगे। पीएम के तौर पर मोदी तो शपथ लेंगे ही, उनके अलावा तमाम सांसदों को भी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु पद और गोपनीयता की शपथ दिलाने जा रही हैं। मंत्रिमंडल में बीजेपी के सबसे ज्यादा सांसदों को पद मिलने जा रहा है। वहीं, सहयोगी दलों को भी उनके सांसदों की संख्या के हिसाब से मोदी अपना मंत्री बनाएंगे।

न्यूज 18 चैनल ने पीएम नरेंद्र मोदी की तीसरी सरकार में शामिल होने वाले संभावित मंत्रियों के नाम बताए हैं। बीजेपी की तरफ से नितिन गडकरी, राजनाथ सिंह, अमित शाह, अनिल बलूनी, राधा मोहन दास अग्रवाल, एसपी सिंह बघेल, महेश शर्मा, पीयूष गोयल, अनुराग ठाकुर, मनसुख मंडाविया, नित्यानंद राय, गिरिराज सिंह, अर्जुन मेघवाल, राजीव प्रताप रूडी, गजेंद्र सिंह शेखावत, वीडी शर्मा, शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया, वीरेंद्र खटीक, फग्गन सिंह कुलस्ते, रामवीर सिंह विधूड़ी, कमलजीत सहरावत, स्मृति इरानी, मनोहर लाल खट्टर, राव इंद्रजीत सिंह, भूपेंद्र यादव, डॉ. जीतेंद्र सिंह, वैजयंत पांडा, अपराजिता सारंगी को मंत्री बनाया जा सकता है।

इनके अलावा शांतनु ठाकुर, सुरेश गोपी, विप्लव देव, सर्वानंद सोनोवाल, हरदीप पुरी, विजयपाल तोमर, तापिर गाव, संजय बंडी, जी. किशन रेड्डी, प्रह्लाद जोशी, शोभा करांदलजे, नारायण राणे, पीसी मोहन, श्रीपद नाईक, भोला सिंह और अनूप बाल्मीकि भी बीजेपी कोटे से मंत्री बन सकते हैं। वहीं, सहयोगी दलों से जयंत चौधरी, देवेश चंद्र ठाकुर, संजय झा, चिराग पासवान, रवींद्रन, एचडी कुमारस्वामी, राम मोहन नायडू, प्रफुल्ल पटेल, चंद्र प्रकाश चौधरी और अनुप्रिया पटेल को मोदी अपनी सरकार में मंत्री पद का जिम्मा सौंप सकते हैं। जानकारी के अनुसार जिनको मंत्री बनाए जाना है, उनको फोन भी किया जा रहा है। बिहार में हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा यानी हम के अध्यक्ष जीतनराम मांझी को भी फोन किए जाने की खबर थी, लेकिन कुछ वक्त पहले ही मांझी ने इसका खंडन किया है। उन्होंने कहा कि मैं अभी इंतजार कर रहा हूं।

Exit mobile version