News Room Post

Know Who Is Baba Balaknath: जानिए कौन हैं राजस्थान के सीएम बनने की रेस में शामिल बाबा बालकनाथ? योगी आदित्यनाथ से इस वजह से है कनेक्शन

baba balaknath 2

जयपुर। राजस्थान विधानसभा का चुनाव भी बीजेपी ने कांग्रेस को पटकनी देकर जीत लिया है। राजस्थान में बीजेपी की जीत के बाद अब तक सीएम का चुनाव नहीं हुआ है। तमाम नाम यहां सीएम की रेस में बताए जा रहे हैं। इन नामों में एक योगी का नाम भी चर्चा में है। इस योगी का नाम है बाबा बालकनाथ। लोकसभा के सांसद बाबा बालकनाथ को बीजेपी नेतृत्व ने राजस्थान की तिजारा सीट से विधानसभा चुनाव का टिकट दिया था। तिजारा से बाबा बालकनाथ ने जीत दर्ज की। अगर वो सीएम बन जाते हैं, तो यूपी के बाद राजस्थान ऐसा दूसरा राज्य होगा, जहां बीजेपी किसी योगी को सीएम बनाएगी। खास बात ये है कि बाबा बालकनाथ भी उसी नाथ संप्रदाय के हैं, जिससे योगी आदित्यनाथ आते हैं। ऐसे में अब बाबा बालकनाथ की चर्चा हो रही है।

बाबा बालकनाथ की मां का नाम उर्मिला है। उनके पिता का नाम सुभाष यादव है। सुभाष यादव ने महंत खेतानाथ की खूब सेवा की थी। वो शिष्य बनना चाहते थे, लेकिन महंत खेतानाथ ने सुभाष यादव की शादी और 2 बच्चे होने का हवाला देकर शिष्य नहीं बनाया। हालांकि, महंत खेतानाथ ने सुभाष यादव को निराश भी नहीं किया और तब 6 साल के उनके एक बेटे को मांग लिया। सुभाष यादव का यही बेटा नाथ संप्रदाय में गया और बाबा बालकनाथ के तौर पर अब उनको पहचाना जाता है। जिस तरह महंत अवेद्यनाथ की महासमाधि के बाद योगी आदित्यनाथ गोरखपुर मठ के महंत बने, ठीक उसी प्रकार बाबा बालकनाथ भी हरियाणा के रोहतक स्थित अस्थल बोहर के महंत चुने गए थे।

योगी आदित्यनाथ की तरह ही बाबा बालकनाथ भी सियासत में आए और वो अलवर सीट से 2019 में लोकसभा के सांसद चुने गए। 2 साल पहले दादी के निधन पर बाबा बालकनाथ अपने घर आए थे। इसके अलावा वो कभी घर नहीं आए। ठीक उसी तरह, जैसे योगी आदित्यनाथ भी अपने उत्तराखंड स्थित घर बहुत कम ही गए हैं। अगर बाबा बालकनाथ को बीजेपी नेतृत्व ने राजस्थान का सीएम चुना, तो पार्टी की प्रबल हिंदुत्व वाली छवि राजस्थान में भी तैयार होगी। हालांकि, बाबा बालकनाथ के सामने पूर्व सीएम वसुंधरा राजे भी हैं। वसुंधरा भी सीएम की रेस में बताई जा रही हैं।

Exit mobile version