News Room Post

Who Is Kajal Hindustani : जानिए कौन हैं काजल हिंदुस्तानी, जिन्हें हेट स्पीच के मामले में किया गया है गिरफ़्तार

नई दिल्ली। आज गुजरात एक सोमनाथ की एक स्थाननीय अदालत ने हिंदूवादी नेता काजल हिंदुस्तानी को गिरफ्तारी के बाद न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया है, जिसके बाद लोगों के मन में ये सवाल उठ रहा है कि खुद को शेरनी कहने वाली काजल हिंदुस्तानी, जिनको पीएम मोदी भी फॉलो करते हैं आखिर वो हैं कौन ? दरअसल हाल ही में रामनवमी के दिन जुलुस के दौरान बिहार, पश्चिम बंगाल और गुजरात इन तीनों ही राज्यों से हिंसा की खबरें आई। गुजरात के ऊना में भी एक भड़काऊ भाषण के बाद तनाव का माहौल बन गया। इसका आरोप काजल हिंदुस्तानी पर लगा है और उनके ऊपर कई धाराओं के तहत मुकदमा पुलिस ने दर्ज कर लिया था। अब इसको लेकर ही उनकी गिरफ्तारी की गई है। आपको बता दें कि इसके चलते काजल पर आरोप लगा है कि उन्होंने कथित तौर पर अल्पसंख्यक समुदाय को टारगेट किया। कथित नफरत भरे भाषण के बाद से ऊना शहर में हड़कंप की स्थिति पैदा हो गई थी।

जानिए कौन हैं काजल हिंदुस्तानी?

आपको बता दें कि राजस्थान से संबंध रखने वाली काजल हिंदुस्तानी का पूरा नाम काजल सिंगला है लेकिन उन्होंने सिंगला सरनेम को हटाकर अपने आगे हिंदुस्तानी लगा लिया है। अंग्रेजी वेबसाइट डीएनए की रिपोर्ट की अगर मानें तो उनकी वेबसाइट के मुताबिक, वो एक राष्ट्रवादी हैं और भारतीय संस्कृति और धर्मों के बारे में जागरूकता फैलाने का काम करती हैं। सोशल मीडिया पर भी उनके हजारों की तादाद में फॉलोअर्स हैं। बताया तो ये भी जा रहा है कि काजल को सोशल मीडिया पर पीएम मोदी के अकॉउंट से भी फॉलो किया गया है।

एक जानकारी के मुताबिक काजल मूल रूप से राजस्थान के सिरोही की निवासी हैं और मौजूदा समय में वो गुजरात के जामनगर और अहमदाबाद में रहती हैं। काजल हिंदुस्तानी खुले तौर पर भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की वकालत करती रहती हैं। उनके कार्यक्रमों में भारी तादाद में लोग पहुंचते हैं. इस तरह के वो वीडियो वो सोशल मीडिया पर डालती रहती हैं। इसी के चलते उनके हजारों की तादाद में समर्थक हैं। काजल के बयान के बाद पुलिस का कहना है कि दंगा भड़कने की संभावना थी। गुजरात में पुलिस ने दंगा करने के आरोप में 50 से अधिक लोगों को हिरासत में भी लिया है। पुलिस अधीक्षक श्रीपाल शेषमा ने संवाददाताओं से कहा, “हमने दो FIR रजिस्टर की हैं। एक काजल हिंदुस्तानी के विरुद्ध हेट स्पीच से संबंधित है और दूसरी दंगा करने के लिए भीड़ के विरुद्ध दर्ज की गई है।” वहीं गुजरात पुलिस के काजल पर एक्शन के बाद सियासत बढ़ गई है।

Exit mobile version