News Room Post

Who is Mohammed Shareeq: जानिए, कौन है मोहम्मद शारिक, मंगलुरु ऑटो धमाके का मुख्य आरोपी

नई दिल्ली। शाम का वक्त था। भीड़ से खचाखच लोगों में से कोई अपनी पत्नी और बच्चों संग खरीदारी कर रहा था। तो कोई अपने रिश्तेदार के यहां जाने की तैयारी में जुटा था, तो कोई दफ्तर से अपनों को देखने की चाहत में घर की ओर लौट रहा था। लेकिन इस भीड़ में कोई ऐसा भी था। जिसके जेहन में नापाक इरादे पल रहे थे, लेकिन गनीमत रही कि उसके इरादे मुकम्मल नहीं हुए। अगर हो जाते तो स्थिति बेहद विकराल होती जिसे शायद शब्दों में बयां करना मुश्किल है। आपको बता दें कि अपने जेहन में नापाक इरादों को जगह देने वाला कोई और नहीं, बल्कि मोहम्मद शारिक है, जिसे अब उसके किए की आधी सजा तो मिल चुकी है, लेकिन पूरी मिलनी बाकी है।

शारिक ने मंगलुरु को दहलाने की प्लान बना लिया था। तैयारी भी पूरी कर ली थी। लेकिन उससे पहले की उसकी तैयारी पूरी होती। उसका दांव उल्ट पड़ गया और आज लोगों को मौत के घाट उतारने का मन बनाने वाला शरीक खुद अस्पताल में जख्मी हालत में है। गत दिनों उसके परिजन भी पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच उससे मुखातिब होने पहुंचे थे। आइए, आपको लोगों को दहलाने के इरादे बनाने वाला शारीक के बारे में तफसील से बताते हैं।

जानिए कौन है मोहम्मद शारिक

एनआईए उपरोक्त मामले को संज्ञान में लेने के बाद जांच का सिलसिला शुरू कर चुकी है और अब तक की जांच में यह प्रकाश में आया है कि मोहम्मद शारिक आईएसआई के संपर्क में था। उसने बाकायदा अपने नापाक इरादों को अंजाम देने के लिए विधिवत प्रशिक्षण भी प्राप्त किया था। जांच एजेंसी के मुताबिक, उसने आत्मघाती हमले का प्लान बनाया था। इसके लिए शारिक बतौर सवारी ऑटो रिक्शा में बैठ गया था। शारिक के पास एक बैग था। जिसमें कूकर बम था। कूकर बम ब्लास्ट होने के बाद शारिक और ड्राइवर पुरुषोत्तम दोनों ही झुलस गए थे। फिलवक्त दोनों का उपचार चल रहा है।

हालांकि दोनों की हालत दुरूस्त बताई जा रही है। जिसे ध्यान में रखते हुए आगामी दिनों उससे मामले के संदर्भ में पूछताछ भी की जा सकती है। इस संदर्भ में गत दिनों प्रेसवार्ता में एडीजीपी लॉ एंड ऑर्डर आलोक कुमार आरोपी ने कई हेंडलर्स के साथ मिलकर काम किया था। वो आईएसआई के भी संपर्क में था। उसे बम ब्लास्ट के बारे में पूरा प्रशिक्षण प्रदान किया गया था।

जारी है एनआईए की जांच

वहीं, अब पूरे मामले को लेकर पुलिस अब सक्रिय हो चुकी है। इसी कड़ी में बीते दिनों आरोपी शारिक के परिजनों और रिश्तेदारों से भी पूछताछ की गई थी। जिसमें कई कई खुलासे हुए हैं, जो कि आगामी दिनों में जांच की राह में अहम कड़ी साबित हो सकते हैं। पुलिस के मुताबिक, इससे पहले भी आरोपी शारिक  कई मामलों पुलिस समेत जांच एजेंसियों को चकमा दे चुका है।

बहरहाल, शारिक को कड़ी से कड़ी सजा दिलाए जाने की मांग की जा रही है, ताकि फिर दोबारा कोई ऐसे कुकृत्यों को अंजाम ना दे सकें। बहरहाल, अब यह पूरा माजरा जांच मुकम्मल होने के बाद क्या रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। तब तक के लिए आप देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम

Exit mobile version