News Room Post

Who is Monu Manesar: जानिए कौन है मोनू मानेसर जिसके बयान की वजह से हरियाणा के नूंह में भड़क उठी हिंसा की आग

नई दिल्ली। हरियाणा के नूह में ‘ब्रजमंडल शोभायात्रा’ जुलूस के दौरान, हिंसक झड़पें हुईं, जिससे ‘मोनू मानेसर’ नाम का व्यक्ति सुर्खियों में आ गया। मानेसर, गुरुग्राम निवासी 28 वर्षीय मोहित यादव के रूप में पहचाने जाने वाला मोनू बजरंग दल से जुड़ा है और गोरक्षा से संबंधित गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लेता है।

सूत्रों के मुताबिक, दो बच्चों वाले शादीशुदा व्यक्ति मोनू पर राजस्थान के भरतपुर निवासी जुनैद-नासिर की हत्या में शामिल होने का आरोप था, जिसके जले हुए अवशेष कुछ महीने पहले भिवानी में एक जली हुई कार में मिले थे। नूह जुलूस से पहले मोनू ने सोशल मीडिया पर एक बयान जारी किया था और आरोप है कि यही बयान कार्यक्रम के दौरान हुए बवाल की वजह बना।

मोनू मानेसर सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय माना जाता है और उसके बयानों पर अक्सर अन्य समुदायों से मिली-जुली प्रतिक्रिया आती है। इससे पहले, फिरोजपुर झिरका के विधायक मामन खान ने भी विधान सभा में एक बयान दिया था। फेसबुक पर लगभग 83,000 और यूट्यूब पर 200,000 से अधिक सब्सक्राइबर्स के साथ मोनू मानेसर अक्सर अपने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर गौ रक्षा से संबंधित वीडियो अपडेट करता रहता है।

Exit mobile version