News Room Post

Rikman Momin: जानिए, कौन हैं रिकमन मोमिन?, जिन्हें बीजेपी ने प्रदेश अध्यक्ष बनाकर मुस्लिमों को साधने के लिए चला बड़ा सियासी दांव

Rikman Momin: आज इसी कड़ी में पूर्वोत्तर के कई सूबों के अध्यक्ष बदले गए। बीजेपी ने पुडुचेरी, मेघालय और नागलैंड के प्रदेश अध्य़क्ष बदले हैं। मुस्लिम नेता रिकमन मोमिन को मेघालय की कमान सौंपी गई है, जबकि एस सेल्वगनबथी को पुडुचेरी और बेंजामिन येपोथेमी को बीजेपी अध्यक्ष की कमान सौंपी गई है।

नई दिल्ली। पूर्वोत्तर का कस्बा पहले कभी बीजेपी से अछूता रहा करता था, लेकिन आज की तारीख में इन कस्बों में चौतरफा बीजेपी को लेकर गजब का आकर्षण देखने को मिल रहा है। लोगों में बीजेपी को लेकर एक चाह पैदा हुई है, जिसका श्रेय अगर किसी को जाता है, तो वो हैं पार्टी के कार्यकर्ता। आज उन्हीं के श्रम की बदौलत बीजेपी अपने जीत का पताका पूर्वोत्तर के सूबों में भी फहरा पा रही है, जिसका जीता जागता उदाहरण बीते दिनों दिनों सामने आए चुनावी नतीजों से साफ हो चुका है। वहीं, अब जब लोकसभा चुनाव अपने मुहाने पर दस्तक दे चुका है, तो पार्टी ने अभी से ही अपनी कमर कस ली है।

आज इसी कड़ी में पूर्वोत्तर के कई सूबों के अध्यक्ष बदले गए। बीजेपी ने पुडुचेरी, मेघालय और नागलैंड के प्रदेश अध्य़क्ष बदले। मुस्लिम नेता रिकमन मोमिन को मेघालय की कमान सौंपी गई है, जबकि एस सेल्वगनबथी को पुडुचेरी और बेंजामिन येपोथेमी को नागालैंड की कमान सौंपी गई है। वहीं, रिकमन को गत लोकसभा चुनाव में तुरा सीट से चुनाव लड़ने के लिए टिकट दिया गया था। जिसमें उन्होंने भारी मतों से जीत दर्ज की की थी। बीजेपी के इस कदम को पूर्वोत्तर की राजनीति के लिहाज से काफी अहम माना जा रहा है। बहरहाल, अब आगामी दिनों में पूर्वोत्तर की राजनीति को उर्जान्वित करने की दिशा में बीजेपी की ओर से क्या कुछ कदम उठाए जाते हैं। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी, लेकिन उससे पहले आपको बता दें कि रिकमन मोमिन के नाम को लेकर चर्चाओं का बाजार गुलजार हो चुका है। सब यही जानने के लिए बेताब हो रहे हैं कि आखिर रिकमन मोमिन कौन हैं, जिन्हें नागालैंड बीजेपी की कमान सौंपी गई है?

रिकमन मोमिन ?

बता दें कि पार्टी ने रिकमन मोमिन को नागालैंड बीजेपी की कमान सौंपी है। रिकमन मोमिन मुस्लिम नेता हैं। ऐसे में पार्टी ने मोमिन को अध्यक्ष पद देकर चुनाव से पहले मुस्लिमों को साधने की जो कोशिश की है, वो कितनी सफल हो पाती है। यह देखने वाली बात होगी।

मोदी के हैं बड़े प्रशंसक

रिकमन मोमिन ने बीजेपी के बड़े प्रशंसक हैं। वो सोशल मीडिया व मुख्य मीडिया के समक्ष एक बार नहीं, बल्कि कई बार प्रधानमंत्री की तारीफ कर चुके हैं। अब ऐसे में वो आगामी दिनों में क्या कुछ कदम उठाते हैं। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

Exit mobile version