News Room Post

#DelhiMetro: जानिए कौन है दिल्ली मैट्रो में अपने कपड़ों को लेकर चर्चा में आई बिकिनी गर्ल, इसलिए पहनती है बोल्ड कपड़े

#DelhiMetro: इन तस्वीरों और वीडियोज में एक लड़की शरीर पर कपड़ों के नाम पर बस कुछ कतरन लपेटे हुए दिखाई दे रही थी। यूजर्स इस लड़की को बिकनी गर्ल कह रहे हैं और कह रहे हैं कि ये लड़की एक्ट्रेस उर्फी जावेद से प्रभावित है। अब चलिए आपको बताते हैं आखिर कौन है ये बिकनी गर्ल और क्यों पहनती है वो इस तरह के कपड़े...

#DelhiMetro

नई दिल्ली। बीते कुछ दिनों से माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर #DelhiMetro ट्रेंड हो रहा है। जो लोग मेट्रो में सफर नहीं करते हैं वो भी सोशल मीडिया पर जाकर दिल्ली मेट्रो को सर्च कर रहे हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर क्यों दिल्ली मेट्रो इतना चर्चा में है तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीते कुछ दिनों से दिल्ली मेट्रो (#DelhiMetro) की कुछ तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं। इन तस्वीरों और वीडियोज में एक लड़की शरीर पर कपड़ों के नाम पर बस कुछ कतरन लपेटे हुए दिखाई दे रही थी। यूजर्स इस लड़की को बिकनी गर्ल कह रहे हैं और कह रहे हैं कि ये लड़की एक्ट्रेस उर्फी जावेद से प्रभावित है। अब चलिए आपको बताते हैं आखिर कौन है ये बिकनी गर्ल और क्यों पहनती है वो इस तरह के कपड़े…

सोशल मीडिया पर छाई हुई इस लड़की की तलाश की गई तो सामने आया कि इसका नाम रिदम चन्ना है। रिदम चन्ना की उम्र 19 साल है और वो खुद को एक मॉडल और एक्टर बताती हैं। पता ये भी चला है कि रिदम चन्ना पंजाब के फतेहगढ़ साहिब शहर की रहने वाली हैं। वैसे तो रिदम चन्ना एक पारंपरिक परिवार से आती हैं लेकिन खुले स्वभाव की वजह से घर वालों के साथ उनकी बनती नहीं है। रिदम को बोल्ड ड्रेस पहनना और सोशल मीडिया पर शेयर करना काफी पसंद है।


रिदम चन्ना के सोशल मीडिया हैंडल पर नजर डालें तो उनकी एक से एक बोल्ड तस्वीरें आपको यहां देखने को मिल जाएंगी। हालांकि यहां गौर करने वाली बात ये है कि पहले रिदम चन्ना के जो सोशल मीडिया पोस्ट हुआ करते थे उनमें वो पूरी तरह से पारंपरिक पोशाक पहने हुए नजर आती थी लेकिन अब रिदम के सभी पोस्ट काफी बोल्ड होते हैं।

आपको बता दें कि रिदम चन्ना एक्टिंग स्कूल से कोर्स कर रही हैं और उनका मानना है कि एक दिन वो कामयाब मॉडल जरूर बनेंगी। खैर अब देखना होगा कि क्या रिदम चन्ना का ये सपना पूरा हो पाता है या नहीं।

Exit mobile version