News Room Post

Who Is Youtuber Faisal Wani: जानिए कौन है कश्मीर का Youtuber फैसल वानी, जिसने नूपुर शर्मा का सिर कलम दिखाते बनाया वीडियो

youtuber faisal wani

श्रीनगर। कश्मीर घाटी के एक यूट्यूबर फैसल वानी ने पैगंबर मोहम्मद के बारे में विवादित बयान देने वाली नूपुर शर्मा का सिर कलम करते हुए एक वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर डाला। देखते ही देखते ये वीडियो वायरल हो गया। ये वीडियो इतना घिनौना है कि हम आपको वो दिखा नहीं सकते। सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होने के बाद अब फैसल वानी पुलिस के रडार पर आ गया है। उसने इसके बाद एक और वीडियो जारी कर माफी मांगी है। फैसल का कहना है कि गलती से उसने वीडियो बना दिया और उसमें तलवार से नूपुर शर्मा का सिर कलम करते हुए दिखाया।

अब फैसल वानी के बारे में भी जान लेते हैं। वो deep pain fitness नाम से यूट्यूब पर चैनल चलाता है। अपने बारे में उसने लिखा है कि यूट्यूब चैनल पर वो ज्ञान, एंटरटेनमेंट, फिटनेस और अन्य मैसेज के बारे में वीडियो देता है। फैसल वानी ने ये यूट्यूब चैनल जून 2020 में शुरू किया था। फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी उसके अकाउंट हैं। उसे अपने वीडियोज पर हजारों पेज व्यू मिलते हैं। अब नुपुर शर्मा का सिर कलम करते वाला वीडियो वायरल होने के बाद फैसल ने अपने यूट्यूब चैनल से उसे डिलीट कर दिया है और माफी वाला वीडियो जारी किया है।

बता दें कि एक न्यूज चैनल पर बीजेपी की प्रवक्ता रहते नूपुर शर्मा ने पैगंबर और उनकी पत्नी बीबी आयशा के बारे में विवादास्पद टिप्पणी की थी। तभी से कट्टरपंथी लगातार नूपुर को जान से मारने और रेप करने की धमकियां दे रहे थे। नूपुर को तमाम मैसेज मिले और कश्मीर के भद्रवाह की मस्जिद से बाकायदा उनका ‘सिर तन से जुदा’ करने की धमकी दी गई। विवादास्पद टिप्पणी की वजह से बीजेपी ने नूपुर को सस्पेंड कर दिया था। दिल्ली पुलिस ने भी नूपुर के खिलाफ केस दर्ज किया है। इस मसले पर कल यानी शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद यूपी समेत देश के कई राज्यों में हिंसा भी हो चुकी है।

Exit mobile version