News Room Post

Sidhu Resigns: जानिए, सिद्धू के प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफे के बाद मचे बवाल पर किसने क्या कहा…

नई दिल्ली। पार्टी आलाकमान से लगातार खफा बताए जा रहे पंजाब प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने आज इस्तीफा देकर सियासी गलियारों में सबको चौंका दिया। उनके इस्तीफे की खबर कांग्रेस पार्टी के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है। सिद्धू के इस्तीफे पर कोई भी कांग्रेसी नेता प्रतिक्रिया व्यक्त करने से बच रहा है। जहां राहुल गांधी ने इस मसले को लेकर चुप्पी साधे हुए हैं, तो वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी कोई बयान जारी नहीं किया है। उधर, कुछ दिनों पहले ही पंजाब की मुख्यमंत्री की कुर्सी पर काबिज होने वाले कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सिद्धू के इस्तीफे पर यह कहकर सबको चौंका दिया कि मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।

यकीनन, यह काफी हैरान करने वाला है कि जहां एक तरफ पंजाब प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू का इस्तीफा हो जाता है और प्रदेश के मुख्यमंत्री को इस बारे में कोई जानकारी नहीं होती है।

sidhu

इसके अलावा सिंद्धू के कट्टर विरोधी कैप्टन अमरिंदर सिंह ने उनके इस्तीफे पर कहा कि मुझे इसके बारे में पता था कि ये स्थिर आदमी नहीं है। वहीं, सिद्धू के इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस के एक कार्यकर्ता ने कहा कि यह कांग्रेस के लिए यह एक झटका है, लेकिन इससे कोई ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा, क्योंकि सिद्धू शुरू से ही दलबदलू रहा है।

पार्टी आलाकमान ने इन्हें मौका दिया कि पार्टी को इससे मजबूती मिलेगी, लेकिन इससे पार्टी को कमजोर हो गई। सिद्ध ने जो किया वो गलत किया है।

बीजेपी प्रवक्ता सांबित पात्रा ने बयान जारी कर कहा कि student के आने से पहले ही गुरु चला गया। इसके अलावा उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में कहा कि वो दो आए नहीं और गुरु चला गया, छा गए गुरु।

सुखबीर सिंह बादल ने कहा- सिद्धू मिसगाइडेड मिसाइल, किया कांग्रेस का सफाया

इसके साथ ही सिद्धू के इस्तीफा देने पर एक अन्य कार्यकर्ता ने कहा कि जो व्यक्ति कांग्रेस का नहीं हुआ, वो भला बीजेपी और अकाली दल का क्या होगा।वहीं एक अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता ने कहा कि हमारी पार्टी को नहीं चाहिए ऐसे बुद्धू, ये नहीं थे सिद्धू, ये थे बुद्धू। कांग्रेस आलाकमान ने गलत फैसला किया है। इसके अलावा एक अन्य कार्यकर्ता ने कहा कि इन्हें पद से इस्तीफा नहीं देना चाहिए। बहुत बुरा हुआ। वहीं, सिद्धू के  इस्तीफा पर कांग्रेस के दूसरे कार्यकर्ता ने कहा कि सिद्धू ने पार्टी ने छोड़ी है, अभी बस अपने पद इस्तीफा दिया है।

Exit mobile version