News Room Post

Zia Ur Rahman Barq: संभल से सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क पर इसलिए दर्ज हुई बिजली चोरी की एफआईआर, पिता पर बिजली विभाग के कर्मचारियों को धमकी देने का आरोप

संभल। यूपी के संभल से सपा के सांसद जिया उर रहमान बर्क पर बिजली चोरी की धारा 135 के तहत केस दर्ज किया गया है। बिजली विभाग ने गुरुवार सुबह बड़ी तादाद में पुलिस बल के साथ सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क के घर पर छापा मारा था। ताजा जानकारी के मुताबिक जिया उर रहमान बर्क के आवास पर जांच के दौरान बिजली विभाग को 2 एसी, 6 पंखे, कई लाइट कनेक्शन और फ्रिज मिला। सांसद के आवास पर बिजली विभाग की छानबीन में 5 किलोवाट का जनरेटर और 10 किलोवाट का सोलर बिजली संयंत्र भी मिला। इस बीच, आरोप लगा है कि सपा सांसद के पिता ने बिजली विभाग के कर्मचारियों को धमकी भरे अंदाज में कहा है कि कोई बात नहीं। जब हमारी सरकार आएगी, तो देख लेंगे।

सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क के घर पर बिजली के 2 कनेक्शन हैं। बिजली का एक कनेक्शन खुद जिया उर रहमान बर्क के नाम पर है। दूसरा उनके मरहूम दादा और पूर्व सांसद शफीकुर रहमान बर्क के नाम पर लगा है। शफीकुर रहमान बर्क के निधन के बाद इस कनेक्शन को न तो कटवाया गया और न ही परिवार के किसी और सदस्य के नाम पर ट्रांसफर कराया गया है। जानकारी के मुताबिक बिजली विभाग ने जब बीते दिनों इन 2 कनेक्शन के पुराने मीटर उखाड़कर लैब में जांच के लिए भेजा, तो पता चला कि एक मीटर 5 तो दूसरा 7 महीने तक बंद रहा। शून्य बिल आने के कारण न्यूनतम चार्ज लिया गया। बीते 1 साल में जिया उर रहमान बर्क के घर लगे बिजली कनेक्शनों पर सिर्फ 14000 रुपए लिए गए।

सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क के घर से उखाड़े गए मीटर जब लैब में जांच के लिए भेजे गए, तो एक में शून्य और दूसरे पर करीब 6 किलोवाट का लोड भी मिला। बता दें कि संभल में बिजली विभाग और प्रशासन ने बिजली चोरी के खिलाफ अभियान छेड़ा हुआ है। बीते दिनों अभियान के दौरान एक मस्जिद से कटिया लगाकर तमाम घरों में बिजली देने के मामले का भी खुलासा हुआ था। इसी अभियान के तहत सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क के आवास पर भी बिजली विभाग की टीम पहुंची थी। वहां लगे 2 पुराने मीटर उखाड़कर बिजली विभाग के कर्मचारियों ने नए स्मार्ट मीटर लगाए थे।

Exit mobile version